Sunday, 24 November 2024

Bihar Political News : गृह और वित्त सीएम नीतीश के पास, तेजस्वी को स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी

Patna : पटना। बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के कुछ देर बाद ही विभागों का बंटवारा भी हो गया।…

Bihar Political News : गृह और वित्त सीएम नीतीश के पास, तेजस्वी को स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी

Patna : पटना। बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के कुछ देर बाद ही विभागों का बंटवारा भी हो गया। मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन समेत 5 विभाग रखे हैं। वहीं, तेजस्वी को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास और ग्रामीण कार्य का जिम्मा मिला है। पूर्व सीएम लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है।

इससे पहले राजभवन में हुए समारोह में विधायकों को पांच-पांच के समूह में शपथ दिलाई गई। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्री बनने वाले कुल 31 विधायकों में आरजेडी के सबसे ज्यादा 16, जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2, हम के एक और एक निर्दलीय शामिल है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप शपथ लेने वाले पहले 5 विधायकों में शामिल रहे।

महागठबंधन की नई सरकार में सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्री बनाए गए हैं। ओबीसी-ईबीसी से सबसे ज्यादा 17, दलित-5 और 5 मुस्लिम शामिल हैं। एनडीए गठबंधन के मुकाबले अगड़ी जातियों का प्रतिनिधित्व इस बार घटा है। पिछली बार अपर कास्ट के 11 मंत्री थे, जो इस बार घटकर 6 हो गए हैं। वहीं पिछली बार ओबीसी-ईबीसी से 13 मंत्री थे, जबकि दो मुस्लिम मंत्रिमंडल में शामिल थे।

मंत्रिमंडल में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। हालांकि सबसे ज्यादा फोकस ओबीसी और ईबीसी पर किया गया है। जाति की बात करें तो सबसे ज्यादा यादव जाति के 8 विधायक इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं। आरजेडी की तरफ से 7 और जदयू की तरफ से एक यादव विधायक मंत्री बने हैं। पिछले मंत्रिमंडल में इस जाति से सिर्फ 2 मंत्री थे।

इससे पहले राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार कैबिनेट में कुल 31 विधायकों ने शपथ ली, उनमें आरजेडी के 16, जेडीयू 11, कांग्रेस से दो, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली। जीतन राम मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है। जिन विधायकों को शपथ दिलाई गई है, उनमें पहले राजद के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जदयू नेता विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। उनके बाद जदयू नेता अशोक चौधरी, श्रवण कुमार एवं लेसी सिंह, राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं रामानंद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। फिर जदयू नेता मदन सहनी एवं संजय झा, राजद नेता ललित यादव एवं कुमार सर्वजीत तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन को मंत्री पद की शपथ दिलायी गई। जदयू नेता शीला कुमारी एवं सुनील कुमार, राजद नेता चंद्रशेखर एवं समीर कुमार महासेठ तथा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी गई। पांचवें समूह में जदयू नेता मोहम्मद जमा खान एवं जयंत राज तथा राजद नेता अनिता देवी, सुधाकर सिंह एवं जितेंद्र कुमार राय ने मंत्री पद की शपथ ली।

Related Post