नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मीडिया से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने विज्ञापनों, समाचारों और कार्यक्रमों में महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूरी संवेदनशीलता रखें।
President Draupadi Murmu
Cricket Test : ड्रा की ओर बढ़ा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट, कोहली ने बनाए विराट 186 रन
राष्ट्रपति ने नवभारत टाइम्स द्वारा रविवार को आयोजित महिला बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान एक वीडियो संदेश में कहा कि हमारे संविधान के अनुसार भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह ऐसी प्रथाओं को छोड़े जो महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस मौलिक कर्तव्य को निभाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक की सोच नारी के प्रति सम्मानपूर्ण हो। मुर्मू ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्ण आचरण की नींव परिवार में ही रखी जा सकती है।
President Draupadi Murmu
Uttrakhand : CM धामी ने 26 महिलाओं को ‘सुषमा स्वराज अवार्ड’ से सम्मानित किया
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, उन्होंने सभी माताओं और बहनों से आग्रह किया कि वे अपने बेटों और भाइयों में सभी महिलाओं को सम्मान देने के मूल्यों को विकसित करें। मुर्मू ने कहा कि परिवार के साथ शिक्षकों का भी यह दायित्व है कि वे विद्यार्थियों में महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता की संस्कृति को मजबूत करें। उन्होंने लड़कियों से कहा कि प्रकृति ने महिलाओं को मां बनने की क्षमता दी है और जिसमें मातृत्व की क्षमता है, उसमें नेतृत्व की क्षमता स्वाभाविक रूप से विद्यमान है। उन्होंने कहा कि तमाम सीमाओं और चुनौतियों के बावजूद महिलाओं ने अपने अदम्य साहस और कौशल के बल पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘नए भारत’ के निर्माण का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब हमारी बेटियां आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना के साथ आगे बढ़ेंगी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।