Saturday, 18 May 2024

Cricket Test : ड्रा की ओर बढ़ा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट, कोहली ने बनाए विराट 186 रन

अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बार्डर गावास्कर ट्राफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने पहली पारी…

Cricket Test : ड्रा की ओर बढ़ा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट, कोहली ने बनाए विराट 186 रन

अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बार्डर गावास्कर ट्राफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में 571 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें विराट कोहली के शानदार 186 रनों की पारी शामिल है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 3 रन बना लिए थे। इसके साथ ही यह टेस्ट ड्रा की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Cricket Test

विराट की 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बगैर नुकसान के 3 रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड (3*) के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। टीम अब भी 88 रनों से पिछड़ रही है। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई।

Badrinath Yatra : अब बदरीनाथ जाने वाले हैलीकॉप्टरों से ​वसूला जाएगा ईको-विकास शुल्क

विराट कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।

Cricket Test

Muzaffarnagar Murder : गोबर के उपलों में मिला लापता 22 वर्षीय युवक का अधजला शव

उमेश यादव बिना एक भी गेंद खेले रन आउट हो गए। वे विराट कोहली की कॉल पर दो रन के लिए भागे थे, लेकिन आउट फील्ड से डायरेक्ट थ्रो के कारण उन्हें विकेट गंवाना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए। अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और विराट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी भी की। पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा। वे 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post