Saturday, 28 December 2024

आशिक निकला कातिल, युवती पर किया तलवार से 8 बार वार

Punjab News : पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तरफा प्यार…

आशिक निकला कातिल, युवती पर किया तलवार से 8 बार वार

Punjab News : पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तरफा प्यार का अंजाम  बहुत ही खतरनाक निकला। दरअसल पंजाब में एक युवती बस से उतर रही थी, तभी एक युवक ने उसपर तलवार से कई वार कर दिए। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वहीं इस हमले में घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई है।

Punjab News

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल यह पूरा मामला पंजाब के मोहाली का है, जहां शनिवार यानी 8 जून सुबह करीब 8 बजे यह भयानक घटना घटी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो-तीन लड़कियां बस से उतरकर रोजाना की तरह नौकरी करने के लिए जा रही थीं। इस दौरान वहीं पास के पेड़ के नीचे एक युवक घात लगाए बैठा था। युवक ने बैग से तलवार निकाली और लड़की पर हमला कर दिया। आरोपी ने युवती पर तलवार से करीब 8 बार वार किया है। यह देख घबराईं दूसरी लड़कियां वहां से भाग गईं। वहीं, युवक भी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

सड़क पर गिरी लड़की, तलवार से करता रहा वार...मोहाली में एक तरफा प्यार में कत्ल

हॉस्पिटल में तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना मौकेस्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। साथ ही घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने इलाज के लिए घायल को भर्ती किया लेकिन कुछ ही देर में युवती की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस का आया बयान

इस बारें में जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि युवती का नाम बलजिंदर कौर (उम्र 26 साल)है। वह पंजाब के मोरिंडा की रहने वाली थी और मौहाली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, यह मामला एक तरफा प्यार का हो सकता है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। Punjab News

यूपी में हार की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी ने की बैठक, बड़े मंत्री रहे गायाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post