Saturday, 16 November 2024

बिहार के इस नेता की जीभ काटने पर 10 लाख का इनाम,मां सरस्वती को लेकर दिया था विवादित बयान

जीभ काटने पर लगे इनाम पर क्या बोले RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह

बिहार के इस नेता की जीभ काटने पर 10 लाख का इनाम,मां सरस्वती को लेकर दिया था विवादित बयान

Bihar News : बार-बार हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान देना आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। हाल ही में राजधानी पटना की सड़कों पर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसमें साफ शब्दों में लिखा था कि “फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने वालों को 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है”। यह पोस्टर पटना के एमएलए फ्लैट के पास हिंदू शिवभवानी सेना की ओर से लगवाया गया था। इसके अलावा पोस्टर पर यह भी लिखा गया है ‘मां सरस्वती का फतेह बहादुर कर रहे हैं अपमान, तेजस्वी मौन रहकर हिंदू को गाली दिलाने का कर रहे काम।’

वायरल पोस्टर पर क्या बोले हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस पोस्टर के वायरल होने के बाद इसे लगाने वाले हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर बार-बार हिंदू धर्म और सनातन धर्म को टारगेट करके गाली दे रहे हैं। इनके मुखिया तेजस्वी यादव ने चुप्पी साधी है। ऐसा लग रहा है कि उनकी ही ओर से फतेह बहादुर सिंह को कहा जा रहा है कि और वो बार-बार हिंदू धर्म का अपमान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटकर जो लाएगा उसे हिंदू शिवभवानी सेना दस लाख रुपये का इनाम देगी और उसका अभिनंदन करेगी।

विधायक फतेह बहादुर का जवाब : गीदड़ भभकी से नहीं डरता

इस पूरे मामले पर विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि मैं किसी भी गीदड़ भभकी से नहीं डरने  वाला मैंने  लोगों को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। मैं पूरे देश के लोगों को संदेश देना चाहता हूँ कि, शिक्षा, अंधविश्वास और पाखंड को ख़त्म करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाखंड और नफ़रत फैलाने वाले लोग फ़तह बहादुर सिंह को टार्गेट कर रहे है। हम केवल शिक्षा की बात करते है तो पाखंडियों को परेशानी होती है। मेरे जीभ को काटने पर इनाम की घोषणा करते है हम डरने वाले नहीं है।

Bihar News

आरजेडी विधायक ने किया था मां सरस्वती का अपमान

दरअसल बीते दिनों आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था। अपने बयान में फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती को विद्या की देवी मानने से इनकार किया था। उन्होंने भगवान ब्रह्मा को लेकर कई विवादित टिप्पणी की थी। जिसे लेकर बीजेपी ने भी सवाल खड़े किए थे। वहीं यह मामला इसलिए आगे बढ़ा क्योंकि इसपर आरजेडी ने पार्टी के विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद विवाद बढ़ गया, विधायकों के अलावा आम जनता में भी फतेह बहादुर सिंह के इस बयान को लेकर नाराजगी देखने को मिली थी। जिसके बाद अब यह पोस्टर सामने आने से मामला और बढ़ता नजर आ रहा है।

पार्टी अध्यक्ष बनते ही नीतीश कुमार को मिली खुशखबरी, इंडिया अलायंस में मिलेगा संयोजक का पद

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post