Friday, 15 November 2024

बांग्लादेश से भागकर भारत में लैंड करेंगी शेख हसीना

Sheikh Hasina : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा…

बांग्लादेश से भागकर भारत में लैंड करेंगी शेख हसीना

Sheikh Hasina : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आएंगी। शेख हसीना भारत में नहीं रुकेंगे वह यहां से सीधे लंदन जाएगी उन्होंने वहां राजनीतिक शरण मांगी है।

Sheikh Hasina

शेख हसीना ने भारत से शरण नहीं मांगी

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश को छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना ने भारत से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है। वह कुछ ही देर के लिए भारत में रुकेंगी और यहां से सीधे लंदन चली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक लंदन में शेख हसीना की बहन रहती हैं। शेख हसीना ने वहां की सरकार से राजनीतिक शरण मांगी है।

आपको बता दें कि शेख हासीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित अपने घर को छोड़कर भारत आ रही है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की कमान अब वहां की सेना संभाल सकती है।

भारत में बांग्लादेश हाईकमीशन की सुरक्षा बढ़ाई गई

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश हाईकमीशन के गेट पर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के 20 से अधिक कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने यहां बैरिकेड्स लगा रखे हैं। Sheikh Hasina

बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हासीना का इस्तीफा, ढाका छोड़ा, सेना संभालेगी कमान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post