Thursday, 12 December 2024

Sonali Phogat : टिक-टॉक से बीजेपी नेता बनने तक का सफर तय करने वाली सोनाली फोगाट का निधन

Hisar : हिसार। टिक टॉक स्टार से बिग बॉस और फिर राजनीति तक का सफर तय करने वाली बीजेपी नेता…

Sonali Phogat : टिक-टॉक से बीजेपी नेता बनने तक का सफर तय करने वाली सोनाली फोगाट का निधन

Hisar : हिसार। टिक टॉक स्टार से बिग बॉस और फिर राजनीति तक का सफर तय करने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। वह 42 साल की थीं। वह अपने स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं, जहां उन्हें बीती रात हार्ट अटैक आया था। सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

बीजेपी नेता सोनाली आगामी आदमपुर उपचुनाव के लिए भी बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही थीं। पिछले हफ्ते कुलदीप बिश्नोई ने उनके आवास जाकर मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने हिसार से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

कुलदीप बिश्नोई ने तब कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था, हालांकि पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद आदमपुर सीट पर अब उपचुनाव होने वाले हैं।

Related Post