Thursday, 15 May 2025

Sumer Special : शिमला-मनाली नहीं ये हैं हिमाचल के सबसे साफ हिल स्टेशन

Sumer Special : सैय्यद अबू साद Sumer Special : हिमाचल। बच्चों की स्कूल के समर विकेशन शुरू हो चुके हैं…

Sumer Special : शिमला-मनाली नहीं ये हैं हिमाचल के सबसे साफ हिल स्टेशन

Sumer Special :

सैय्यद अबू साद

Sumer Special : हिमाचल। बच्चों की स्कूल के समर विकेशन शुरू हो चुके हैं और छुट्टियां होते ही बच्चे तुरंत घूमने की जिद करने लगते हैं। अब गर्मियों में दादी-नानी के घर जो से पहले किसी हिल स्टेशन पर दो-चार दिन का तो बन ही जाता है। जैसे ही हिल स्टेशन घूमने का मन करता है, हमारे दिमाग में सबसे पहले हिमाचल की ठंडी पहाड़ियां शिमला-मनाली में घूमने लगती हैं। लेकिन इन दिनों ये हिल स्टेशन कुछ ज्यादा ही भीड़ से भरे हैं। दूसरा होटल भी काफी महंगे हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ठंडी पहाड़ियों के साथ सुकून व साफ-सुथरी जगहें पसंद आती हैं। उन लोगों को हिमाचल की उन ऑफबीट पहाड़ियों पर जरूर जाना चाहिए, जहां जाकर आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी और आपका मूड भी काफी बेहतर होगा। यहां जानिए कुछ ऐसे ऑफबीट हिल स्टेशंस के बारे में, जहां एक बार अगर आप चले गए तो शिमला-मनाली भूल जाएंगे।

Sumer Special :

 

खूबसूरत हिल स्टेशन बड़ोग

Sumer Special


हिमाचल के हिल स्टेशनों की तो शिमला, कुल्लू-मनाली जैसी पहाड़ी जगह अब बहुत ज्यादा लोगों से घिरी रहती हैं, जहां नजर घुमाओ वही पर्यटक। ऐसे में शिमला-कालका हाइवे पर कसौली के पास ’बड़ोग’ की पहाड़ियां हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। ऑफबीट प्लेस होने की वजह से यहां लोगों की भीड़ सबसे कम देखने को मिलती है और जहां भीड़ कम वहां गंदगी भी कम ही होगी। बता दें, बड़ोग भूतिया सुरंग-33 के लिए भी काफी फेमस है, ऐसा कहा जाता है कि इसे ब्रिटिश इंजीनियर द्वारा बनाया गया था, जिसकी रेलवे सुरंग का निर्माण करते हुए अचानक मौत हो गई थी। ऐसी दिलचस्प जगह पर भला कौन नहीं जाना चाहेगा। यहां का मौसम साल भर ठंडा रहता है और मजेदार बात तो ये है, यहां आप खूब सारी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

लुभावने नजारों से भरपूर धर्मकोट

Sumer Special


हिमालय पर्वतमाला के बीच बसा एक आकर्षक हिप्पी गांव है ’धर्मकोट’। धर्मशाला और मैक्लोडगंज के करीब स्थित ये हिल स्टेशन देखने में बड़ा ही हसीन लगता है। शांति और लुभावने नजारों के तलाश करने वालों के लिए यहां की पहाड़ियां काफी सुकून भरी घूमने की जगह हो सकती हैं। ये हिमाचल का प्यारा सा ऑफबीट हिल स्टेशन है, जहां आपको बेहद कम व्यावसायिक प्रतिष्ठान देखने को मिलेंगे। यहां आपको सस्ते होटल मिल जाएंगे। रहने के लिए यहां होमस्टे और छोटे-छोटे कैफे भी मौजूद हैं।

हरी-भरी पहाड़ी वाला परवाणू

Sumer Special


आपने कभी ’परवाणू’ के बारे में सुना है? आप में से शायद ही कम लोग ऐसे होंगे जो इस जगह के बारे में जानते होंगे। शानदार घाटी और रोमांचक केबल कार राइड के लिए मशहूर ये हिल स्टेशन लग्जरी रिजॉर्ट के लिए भी बेहद लोकप्रिय है। परवाणू की हरी-भरी हरियाली में बेहद शानदार प्राकृतिक नजारे इस जगह पर चार-चांद लगा देते हैं। यहां जाने का सबसे सही तरीका है, आप कालका तक आएं और यहां से परवाणू के लिए ट्रेन लें, जो आपको 4 घंटे दूर पड़ेगी।

रिफ्रेश कर देगा नाहन

Sumer Special


हिमाचल का कम एक्सप्लोर किया जाने वाला हिल स्टेशन है ’नाहन’। यहां के नजारे लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। नाहन के हरे-भरे घास के मैदान पहाड़ों से घिरे हुए हैं और पुराने मंदिरों, झरनों, झीलों और घुमावदार पगडंडियों से घिरी ये पहाड़ी जगह दिमाग और शरीर को मानों रिचार्ज कर देती है। अगर आप सुकून भरी जगह जाकर रिफ्रेश व रिचार्ज होने की तमन्ना रखते हों तो नाहन को अपने घूमने की लिस्ट में जरूर शामिल करें।

 

 

 

बिना भीड़ का करसोग

Sumer Special


हरे-भरे नजारों के साथ ’करसोग’ भी एक बढ़िया ऑफबीट प्लेस है। शांति-सुकून और जहां गंदगी न हो ऐसी जगह की तलाश में घूमने वाले पर्यावरण प्रेमियों के लिए करसोग बेस्ट प्लेस साबित हो सकती है। करसोग घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। ठहरने के लिए आपको कई अच्छे व सस्ते होटल, खाने के लिए स्वादिष्ट पकवान की दुकानें मिल जाएंगी। भीड़ का तो यहां नामों-निशान तक नहीं है। घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मई से सितंबर के बीच है।

 

सुकून भरा फागू

Sumer Special


अगर आप हिमाचल गए हैं तो कुफरी भी घूमने जरूर गए होंगे। कुफरी क्षेत्र में एक छोटा पहाड़ी शहर है ’फागू’। ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है।ये जगह छोटे-छोटे घरों और हरे-भरे बागानों से घिरी है। यहां आपको राजसी हिमालय की चोटी देखने को मिल जाएगी। आप कम से कम दो से तीन दिन बड़े आराम से यहां गुजार सकते हैं। शांति और लुभावने नजारों के तलाश करने वालों के लिए यह सुकून भरी जगह साबित होगी।

Special Story : 70 प्रतिशत युवाओं की हो रही हैं हड्डियां कमजोर, डरा रहे रिसर्च के आंकड़े

Related Post