Sunday, 22 December 2024

भारत के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जमानत के बाद बांड गलत

Supreme Court : भारत के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। सबको पता है कि भारत…

भारत के सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जमानत के बाद बांड गलत

Supreme Court : भारत के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। सबको पता है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट बड़े फैसले सुनाने के लिए प्रसिद्ध है। इसी कड़ी में बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस बड़े फैसले का असर देश भर के हाईकोर्ट तथा छोटी अदालतों पर पड़ेगा।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला?

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अपने बड़े फैसले में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालतें जमानत आदेश के छह महीने बाद आरोपी पर बेल बांड जमा करने की शर्त नहीं लगा सकतीं। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी व जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि, अगर अदालत मामले के गुण-दोष से संतुष्ट है तो उसे या तो जमानत दे देनी चाहिए या फिर उसे खारिज कर देना चाहिए। पीठ ने पटना हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। पीठ ने कहा, यह पिछले कुछ दिनों में हाईकोर्ट की ओर से पारित कुछ आदेशों में से एक है, जिसमें मामले के गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिए बिना हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमानत दे दी है। वह भी इस शर्त पर कि आरोपी आदेश के छह महीने बाद जमानत बांड पेश करेगा। पीठ ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले का असर सभी अदालतों पर पड़ेगा

भारत के सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैसले का असर देश की सभी अदालतों पर पड़ेगा। देश का कोई भी हाईकोर्ट हो अथवा जिला स्तर की अदालत सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सभी अदालतों के लिए नजीर (उदाहरण) बनेगा। कानून के जानकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला बताकर परिभाषित कर रहे हैं।

धनतेरस पर देशभर में बंपर खरीददारी, 60 हजार करोड़ का हुआ कारोबार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post