Saturday, 27 April 2024

सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील का निधन, इंदिरा सरकार के समय थे ASG

ASG Fali S Nariman Death : सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकीलों में से एक और देश के पूर्व ASG फली…

सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील का निधन, इंदिरा सरकार के समय थे ASG

ASG Fali S Nariman Death : सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकीलों में से एक और देश के पूर्व ASG फली एस नरीमन का 95 साल की उम्र में बुधवार (21 फरवरी) को निधन हो गया। आपको बता दें वह इंदिरा सरकार के समय देश के एडिशन सॉलिसिटर जनरल (ASG) रहे थे। उनके निधन की खबर आने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन पर पीएम मोदी ने कहा,’श्री फली नरीमन जी सबसे उत्कृष्ट कानूनविद और बुद्धिजीवियों में से थे। उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों के लिए न्याय सुलभ कराने के लिए समर्पित कर दिया। उनके निधन से मुझे दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’

सीनियर वकील अभिषेक ने भी किया याद

इसके साथ ही उन्हें याद करते हुए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे एक लिविंग लीजेंड थे, जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद करेंगे। अपनी उपलब्धियों के अलावा नरीमन हमेशा अपने सिद्धांतों के लिए अटल रहे। इसके अलावा नरीमन को याद करते हुए सिंघवी ने कहा,’नरीमन ने कहा था कि इंसानों की गलती पर ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ सेंटेंस का इस्तेमाल घोड़ों का अपमान है। घोड़ा बहुत वफादार जानवर है। वह इतिहास के गूढ़ रहस्य खोज निकालते थे और बोलते समय अपनी बुद्धि से उन्हें बेहतरीन ढंग से पेश करते थे।’

ASG Fali S Nariman Death

1950 में की थी करियर की शुरूआत

आपको बता दें नरीमन ने नवंबर 1950 में बॉम्बे हाई कोर्ट से वकील के तौर पर अपने करीयर की शुरुआत की थी। साल 1961 में उन्हें वरिष्ठ वकील नामित किया गया। उन्होंने 70 साल से ज्यादा समय तक कानूनविद के तौर पर काम किया। उन्हें जनवरी 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

शादी का कार्ड पढ़कर व्यापारियों में खौफ, कार्ड भेजने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post