Thursday, 26 December 2024

गुरु जी दिखे नशे में टुन्न, क्लास में ही बनाने लगे पैग, बोले ‘मैं तो रोज पीता हूं’

Chhattisgarh Viral Video : छत्तीसगढ़ से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षक…

गुरु जी दिखे नशे में टुन्न, क्लास में ही बनाने लगे पैग, बोले ‘मैं तो रोज पीता हूं’

Chhattisgarh Viral Video : छत्तीसगढ़ से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षक स्कूल में खुलेआम शराब की बोतल लेकर न केवल घुम रहा है, बल्कि क्लास में बैठ कर पैग बना नमकीन के साथ शराब पी भी रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शराबी टीचर पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बताया जा रहा है।

मैं तो रोज पीता हूं – शराबी शिक्षक

आपको बता दें वायरल वीडियो, मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराबी शिक्षक ने अपने जेब में शराब की शीशी भी रखी हुई है। वहीं जब उनसे पूछा गया आप ऐसे पीकर क्यों बैठे हो। तो शराबी शिक्षक ने क़हा “हमारी मर्जी हम कुछ भी करें, मैं रोज पीता हुआ हूं, आपको कोई दिक्कत?। इतना ही नहीं शराबी शिक्षक ने चखना और शराब दिखाते हुए कहा यह है शीशी और नमकीन मेरे पास सबकुछ है। बच्चे देखते हैं तो देखने दो। घर की ​टेंशन की वजह से स्कूल में शराब पी रहा हूंं। इतने बोलने के बाद वह स्कूल की एक क्लास में गया और वहां बैठकर महिला शिक्षकों के सामने ही पैग बनाने लग गया।

Chhattisgarh Viral Video

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित

छत्तीसगढ़ से वायल हो रहे इस वीडियो के सामने आते ही DEO हरकत में आ गए। जिसके बाद DEO ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार वायरल हो रहे शराबी शिक्षक का नाम संतोष केंवट है, जो सहायक शिक्षक के तौर पर सरकारी स्कूल में पढ़ाया करता है।

हिमाचल में बड़ा सियासी भूचाल, कांग्रेस के बागी विधयाकों की सदस्यता रद्द

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post