इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए काम आ सकती है ये टिप्स ...

Instagram Blend Feature 1
Instagram
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 May 2024 04:31 PM
bookmark
How to Get Views on Instagram: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। इंस्टाग्राम रील्स देखने वालों की गिनती बढ़ती जा रही है, इंस्टाग्राम पर कोई रील्स देखकर टाइम बिता रहा है, कोई रील्स बनाकर। इतना ही नहीं लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके ही बहुत कम समय में लाखों करोड़ों व्यूज कमा लेते हैं।

How to Get Views on Instagram

लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी रील्स वायरल ही नहीं होती। और इंस्टाग्राम पर वो लोग लंबे टाइम से मेहनत कर रहे है, आज हम आपके इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे है। कैसे आप की वीडियो को वायरल करा सकते हो, और रील्स बनाने और पोस्ट करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

रील्स पर ऐसे मिलेंगे व्यू?

अगर आपको अपनी रील्स वायरल करानी है को रील सही टाइम पर पोस्ट करें। ट्रेंडिंग सॉन्ग का इस्तेमाल करें, कंटेंट क्वालिटी आदि चीजों का भी ध्यान रखना जरूरी है। आप किस टाइम पर रील पोस्ट कर रहे हैं उसका काफी फर्क पड़ता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही टाइम आपकी इंस्टा प्रोफाइल पर ही शो होता है बस आपको देखना आना चाहिए।

Instagram रील को कैसे बूस्ट करें?

अगर आपको अपनी इंस्टाग्राम रील्स बूस्ट करवानी है तो सबसे पहले बाईं ओर create new बनाएँ पर क्लिक करें। फिर post पोस्ट पर जाकर टैप करें। इसके बाद कंप्यूटर से चुनें पर क्लिक करें और अपने डिवाइस से वह कंटेंट चुनें जिसे आप शेयर करने का सोच रहे है। सबसे नीचे दाईं ओर media पर क्लिक करें और फिर अन्य फ़ाइल जोड़ने के लिए add के विकल्प पर बटन दबाए। फिर सबसे ऊपर दाईं ओर आगे बढ़ें पर क्लिक करें। यहां से आप ऐसा कर सकते हैं: क्लिप से कवर फोटो चुनने के लिए कवर फ़ोटो के नीचे दाईं ओर स्लाइडर का इस्तेमाल करें या अपने डिवाइस से कोई कवर फोटो चुनने के लिए कंप्यूटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Get Views on Instagram

इसके बाद अपनी क्लिप को शुरुआत में या आखिरी में ट्रिम करने के लिए नीचे दाईं ओर मौजूद स्लाइडर का इस्तेमाल करें। सबसे ऊपर दाईं ओर आगे बढ़ें पर टैप करें। यहां आप कैप्शन लिख सकते हैं, लोकेशन जोड़ सकते हैं, लोगों को टैग कर सकते हैं, अतिरिक्ति टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और अपनी पोस्ट सेटिंग को बदल सकते है। How to Get Views on Instagram

दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को मिला धमकी भरा ईमेल, DPS के अलावा ये स्कूल शामिल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

खबरदार! भूलकर भी न करें ये गलती, हो सकता है UPI स्कैम

UPI Scam
UPI Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:00 PM
bookmark
UPI Scam :  जब से देश में नोटबंदी हुई है तब से डिजिटल पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। पिछले कुछ सालों से डिजिटल पेमेंट की तरफ लोगों का रुख ज्यादा देखने को मिला है। अब तो रोजमर्रा का सामान खरीदना हो या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो, UPI ने इस काम को आसान बना दिया है। लेकिन यही काम अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।

UPI Scam

आपको बता दें कि यूपीआई से आम जनता को फायदा तो जरूर हुआ, लेकिन स्कैमर्स ने भी यूपीआई के जरिए ठगी करना शुरू कर दिया है। क्या आपको पता है कि जालसाज लोगों को लूटने के लिए UPI Scam के जरिए फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, साथ ही लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर यूपीआई स्कैम होता क्या है, किस तरह से काम करता है और इससे बचने के लिए क्या करें? तो आज हम आपको इसी के बारें में जानकारी देने जा रहे है, जो आपके काम आ सकती है।

क्या है यूपीआई स्कैम?

सबसे पहले जानता है यूपीआई स्कैम क्या होता है, दरअसल यूपीआई स्कैम में लोगों को गुमराह कर और पैसों का लालच देकर जाल में फंसाने का पैंतरा आजमाया जाता है। इसके अलावा कई बार जालसाज फेक ऐप्स भी लोगों के फोन में इंस्टॉल कर डिवाइस का एक्सेस ले लेते हैं और फिर चाल चलते हुए बैंक अकाउंट तक साफ कर देते हैं।

कैसे करता है काम?

वहीं बात करें स्कैमर्स कैसे ठगी करते है, तो पहले वो एक फेक वेबसाइट, ईमेल आईडी और फर्जी एसएमएस भेजते हैं और फिर जैसे ही कोई भी यूजर इस लिंक पर क्लिक करेगें, तो वो आपको लालच में फंसकर यूपीआई पिन, ओटीपी या फिर पासवर्ड डालने के लिए कहाएगा, या आप इसकी गलती भी कर देते है। जिसके बाद स्कैमर्स इस चीज का फायदा उठाते हैं और तुरंत आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

आपको बताते चलें कि अगर आपको UPI Scam से बचना है तो इसके लिए आपको सूझबूझ से कदम उठाना चाहिए और हमेशा अलर्ट रहना जरूरी है। आइए जानते हैं कि किन बातों को ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप स्कैमर्स से खुद को सेफ रख सकते हैं? यूपीआई पिन, पासवर्ड या ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति के साथ भूल से शेयर करने की गलती न करें। किसी वेबसाइट पर अगर आप अपनी बैंक डिटेल्स शेयर कर रहे हैं तो जल्दबाजी न करें और सबसे पहले वेबसाइट का यूआरएल अच्छे से वेरिफाई जरूर कर लें।  किसी के लालच में न आएं और नजान व्यक्ति से पेमेंट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने की गलती भूलकर भी न करें। आपने डिवाइस में एंटी वायरस/एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर को हमेशा इंस्टॉल करके रखे, ये ऐप्स आप लोगों को खतरनाक लिंक से बचाने और फेक या वायरस से लैस ऐप्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करने में मदद करेंगे। UPI Scam

अगर आप का भी लैपटॉप होता है ओवरहीट, तो फॉलो करें ये टिप्स

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अगर आप का भी लैपटॉप होता है ओवरहीट, तो फॉलो करें ये टिप्स

Laptop Overheating
How to Avoid Laptop Overheating
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:39 AM
bookmark
How to Avoid Laptop Overheating:  अगर आपका लैपटॉप इस्तेमाल करते हुए ओवरहीट होता है तो ये किसी खतरे से कम नहीं। ऐसे में आपको इस बात के बारे में जानना बेहद जरूरी है कि इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है। आज हम आपको लैपटॉप ओवरहीट की समस्या से बचने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जो आपके काम आ सकते है।

क्यों होता लैपटॉप ओवरहीट?

आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में लैपटॉप के ओवरहीट होने की समस्या अक्सर रहती ही है, लेकिन इस समस्या को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका लैपटॉप जल्दी खराब हो सकता है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप इस समस्या से बच सकते है।

How to Avoid Laptop Overheating

किन लैपटॉप में आती है ओवरहीट की दिक्कत

दरअसल सबसे पहले इस बात को जान लें ओवरहीट की समस्या पुराने लैपटॉप में ज्यादा आती है। अगर आपका लैपटॉप पुराना है तो इसके फैन में कुछ दिक्कत है, तो लैपटॉप ओवरहीट होने लगेगा। इसके लिए आप अपने लैपटॉप का फैन ठीक कराए, क्य़ोंकि लैपटॉप का कूलिंग फैन उसे हीट होने से बचाता है। लैपटॉप का कूलिंग फैन इसे ज्यादा हीट से बचाता है। गंदगी चले जाने के कारण अक्सर फैन खराब हो जाता है और कूलिंग कम कर देता है। ऐसे में लैपटॉप का कूलिंग फैन ठीक कराना जरूरी होता है।

इन टिप्स को कर सकते है फॉलो?

लैपटॉप के ओवरहीट होने का कारण एयरफ्लो के रास्ते में धूल जमना भी होता है। ऐसे में जरूरी है कि लैपटॉप को लगातार हर दो से तीन दिन में साफ करें। साफ करने से फायदा यह होगा कि लैपटॉप में एक्स्ट्रा धूल नहीं जमेगी और ओवरहीट जल्द से नहीं होगा। इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि लैपटॉप कभी भी तकिए, कंबल या रजाई पर रखकर न इस्तेमाल करें। अगर आप इन चीजों पर लैपटॉप को चलाएंगे तो लैपटॉप में अच्छे से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाएगी। लैपटॉप को हमेशा फ्लैट सरफेस पर ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसी के साथ लैपटॉप पर अगर आप लगातार काम कर रहें तो यह काफी ज्यादा ओवरहीट होने लगता है। ऐसे में आपके लिए ये भी जरूरी है कि लैपटॉप को कुछ देर के लिए आराम से रहने दें। How to Avoid Laptop Overheating

यौन शोषण मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित, जानें अब तक की पूरी डिटेल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।