Friday, 15 November 2024

बालासोर पहुंचे PM मोदी, बोले, दोषियों को नहीं बख्शेंगे’ : Odisha Train Accident

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जनपद में शुक्रवार (2 जून) की शाम को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया।…

बालासोर पहुंचे PM मोदी, बोले, दोषियों को नहीं बख्शेंगे’ : Odisha Train Accident

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जनपद में शुक्रवार (2 जून) की शाम को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। जनपद के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई। रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।

Odisha Train Accident

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, इस भीषण रेल हादसे को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने आज यानी शनिवार को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

प्रधानमंत्री ने ओडिशा के बालासोर में घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, हादसा बेहद दर्दनाक और विचलित करने वाला था। हमारी सरकार घटना में मारे गए यात्रियों और घायलों के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने ओडिशा सरकार को राहत और बचाव कार्य में तत्परता दिखाने के लिए शुक्रिया जताया।

पीएम मोदी बोले, हादसे के जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, मेरे पास वेदना व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। सरकार हर स्तर की जांच कर रही है।’ पीएम मोदी ने कहा, आज मैं असह्य वेदना महसूस कर रहा हूं।

UP News: अब यूपी के हर जिले से होगा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सफर आसान, सीएम योगी ने 100 बसों को दिखाई हरी झंडी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post