Wednesday, 8 January 2025

कोरोना को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, त्योहार में एहतियात बरतने की आवश्यकता

नई दिल्ली: देश में कोरोना (CORONA) महामारी का संक्रमण कम होता जा रहा है। वहीं केरल में कोरोना संक्रमितो की…

कोरोना को लेकर सरकार ने दी चेतावनी, त्योहार में एहतियात बरतने की आवश्यकता

नई दिल्ली: देश में कोरोना (CORONA) महामारी का संक्रमण कम होता जा रहा है। वहीं केरल में कोरोना संक्रमितो की संख्या में कमी आई है लेकिन माना जा रहा है कि हालात पहले जैसे नहीं हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (HEALTH MINISTRY) के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 23 हज़ार कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले हफ्ते दर्ज किए गए कुल मामलों (CASES) में से 60 फीसदी मामले केरल में दर्ज हुए थे। केरल में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले मौजूद हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52 फीसद हिस्सा है। उन्‍होंने यह भी बताया कि त्‍योहारी (FESTIVALS) सीजन में लोगों को खास एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

महामारी से बचने के लिए बरते सावधानी

केंद्रीय स्वास्थ्य (HEALTH) सचिव राजेश भूषण ने आगे बताया कि अभी प्रतिदिन देश में 15-16 लाख टेस्ट हो रहे हैं। राहत की बात यह है कि पाजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। यह लगातार 13वां हफ्ता है जब साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट में तीन फीसद की कमी हुई है। त्योहार नजदीक आ रहे हैं तो हम सभी से भीड़ से बचने का प्रयास, शारीरिक दूरी (SOCIAL DISTANCING) बनाए रखने और फेस मास्क का इस्तेमाल करने की लगातार अपील कर रहे हैं। उन्‍होंने लोगों से गुजारिश किया कि वे कोविड को ध्यान में रखकर उचित व्यवहार के साथ त्योहार मनाएं।

अधिकतर लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स (FRONTLINE WORKERS) में 100 फीसद लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्‍होंने यह भी बताया कि देश में 18 वर्ष से अधिक की जनसंख्या (POPULATION) में से 69 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज तो लग चुकी है जबकि 25 फीसद लोग दोनों डोज ले चुके हैं। आईसीएमआर (ICMR) के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव ने लोगों को त्‍योहारी सीजन में एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्‍होंने बताया कि आने वाले त्योहार के मौसम से बिना वजह के यात्रा करने से बचना होगा।

Related Post