Friday, 22 November 2024

देश की जनता ने कह दिया है कि हमें नहीं चाहिए नरेंद्र मोदी: राहुल गांधी

Congress PC Delhi : कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज…

देश की जनता ने कह दिया है कि हमें नहीं चाहिए नरेंद्र मोदी: राहुल गांधी

Congress PC Delhi : कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश में चुनाव के नतीजे आए हैं। यह जनता का निर्णय है । यह जनता की जीत है और लोकतंत्र की जीत है।

यह जनता का निर्णय है

यह लड़ाई मोदी वर्सेस जनता की थी उन्होंने कहा कि हम जनता के निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। जनता ने इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है। 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा में एक चेहरे पर वोट मांगा यह चुनाव मोदी के विरोध में हुआ है। कांग्रेस ने चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, किसाने और मजदूरों के मुद्दे पर लड़ा । सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए हमने चुनाव लड़ा इसके बावजूद केंद्र की एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह चुनाव मोदी की नैतिक हार है : मल्लिकार्जुन खड़गे

Congress PC Delhi

पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव मोदी की नैतिक हार है। मोदी ने जनता से झूठ बोला उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर झूठ फैलाया लेकिन जनता ने उसे झूठ को समझ लिया । खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अहंकार में होकर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी की हार अहंकार के कारण हुई है । जनता को यह आभास हो गया था कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को अगला मौका मिला तो देश के संविधान पर बीजेपी हमला करेगी इसलिए जनता ने उनके झूठ को खारिज कर दिया।  साथियों और शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं सभी एक साथ मिलकर एक स्वर में रहे सभी ने मिलकर प्रचार किया और एक दूसरे की मदद की हमारे हजारों लाखों कार्यकर्ताओं ने अच्छे तालमेल के साथ काम किया आप सभी का धन्यवाद अभी हमारी लड़ाई अंजाम तक नहीं पहुंची है हम सबको आने वाले दिनों में इसी तरह लोगों के अधिकारों के लिए संविधान की रक्षा के लिए लोकतंत्र के बचाव के लिए देश की तरक्की के लिए सीमाओं पर सुरक्षा के लिए लड़ते रहना चाहिए। हमें सुनिश्चित करना होगा कि संसद सुचारू रूप से चले विपक्ष के मुद्दों को प्राथमिकता मिले संसद में उन पर बहस हो। आने वाले दिन महत्वपूर्ण होंगे ।

Congress PC Delhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा यह चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नही लड़ रहे थेे। यह चुनाव हम बीजेपी एक राजनीतिक दल, हिंदुस्तान के इंस्टीट्यूशंस, हिंदुस्तान का जो पूरा गवर्नेंस का स्ट्रक्चर है, इंटेलिजेंस एजेंसीज ED CBI  इन सब के खिलाफ हम लड़े थे । क्योंकि इन सब संस्थाओं को इन सब इंस्टीट्यूशंस को नरेंद्र मोदी जी ने और अमित शाह जी ने कैप्चर किया, धमकाया । मैं आपको सच बताऊं मेरे मन में था पहले जब उन्होंने हमारा बैंक अकाउंट कैंसिल किया जब चीफ मिनिस्टर को जेल में डाला तभी से मेरे मन में था कि हिंदुस्तान की जनता अपने संविधान के लिए एक साथ खड़े होकर लड़ जाएगी और यह सच साबित हुआ। भरोसा था और मैं हिंदुस्तान की जनता से इंडिया गठबंधन के पार्टनर से कांग्रेस पार्टी के हमारे साथ नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं अपने संविधान को बचाने का पहले और सबसे बड़ा कदम ले लिया है । कांग्रेस पार्टी कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं ने दो-तीन चीज की सबसे पहले हमने इंडिया गठबंधन के पार्टनर्स की रिस्पेक्ट की उनको हमने साथ लिया और आपने देखा होगा कि जहां भी गठबंधन लड़ा हम एक थेे। दूसरी बात कांग्रेस पार्टी ने क्लेरिटी से हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है । अदानी जी के अपने स्टॉक को देखें और देश ने नरेंद्र मोदी जी को साफ कह दिया है कि हम आपको नहीं चाहते हैं।

इंडिया गठबंधन लेगा फैसला

प्रेस वार्ता में मीडिया द्वारा केंद्र में सरकार बनाए जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। कल इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी जिस में यह तय किया जाएगा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करें या विपक्ष में बैठे । राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश की जनता का विशेष तौर पर आभार जताया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने इस बार कमाल कर दिया है। उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस तरह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस नेता और अपनी बहन प्रियंका गांधी की भी तारीफ की और कहा कि उनकी मेहनत भी उत्तर प्रदेश में रंग लेकर आई है।

रायबरेली और वायनाड पर जीत के लिए दी बधाई 

प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने राहुल गांधी को रायबरेली और वायनाड पर जीत के लिए बधाई दी और सवाल पूछा कि अब वह इन दोनों में से किस सीट पर रहेंगे इस पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अभी इस पर विचार नहीं किया है इस संबंध में वह बातचीत करेंगे उसके बाद किस सीट पर बाहर रहेंगे उस पर फैसला लेंगे।

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कहीं कर न दें बड़ा खेला

Related Post