New Delhi : नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हालांकि इसमें अब तक किसी के हताहत या जख्मी होने की खबर नहीं है। हादसा मंगलवार को तड़के करीब पौने चार बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीती रात 3 बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में ट्रेन के इंजन के बगल में दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के इतवारी जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मुसाफिरों को भोजन और नाश्ता मुहैया कराया गया। उन्होंने बताया कि गोंदिया और इतवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रभावित डिब्बों को हटाया गया। उसके बाद ट्रेन राजनांदगांव और इतवारी के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि बीते 12 घंटों में हुआ ये दूसरा रेल हादसा है। इससे पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात भी एक हादसा हुआ है। विजयनगरम जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे हुई, जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।