लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा मेंआज शब्दों के तीर खूब चले जिसके चलते सदन मेंविपक्ष व सत्ता पक्ष के विधायकों ने खूब शोर-शराबा किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज अलग ही नजारा देखने को मिला। हंगामा तब शुरू हुआ जब उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोल रहे थे। मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अगले 5 साल के लिए विदा हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि 2027 में भी कमल खिलेगा सपा का कोई भविष्य नहीं है। अब इसका मतलब नहीं कि सड़क मेट्रो या फिर एक्सप्रेस-वे किसने बनाया। ऐसा लगता है कि वे (अखिलेश) सैफई की जमीन बेचकर पूर्व की सरकार ने यह सब बनाया है। मौर्य के यह बोलते ही विपक्ष के नेता व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खड़े हो गए और जवाब देते हुए बोले कि क्या तुम जो बनवा रहे हो वह क्या आपने अपने पिताजी से पैसा लाकर बनाया है।
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में आज कुछ अद्भुत हुआ । पूरा नजारा वीडियो में #UPDATE pic.twitter.com/zWIcop0xeI
— आर०पी०रघुवन्शी (@rpraghuvanshi) May 25, 2022
अखिलेश के तेवर सदन में देखने लायक थे। अखिलेश के बोलते ही उनके समर्थन में सपा विधायक व विरोध में सत्ता पक्ष के विधायक खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। सदन में अजब-गजब नजारा देखने को मिला।