Wednesday, 1 January 2025

UP News : बारात लेकर आया बड़ा और छोटे भाई के साथ दुल्हन हुई विदा

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शादी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर…

UP News : बारात लेकर आया बड़ा और छोटे भाई के साथ दुल्हन हुई विदा

UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शादी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर बारात बड़ा भाई लेकर आया था, लेकिन दुल्हन छोटे भाई के साथ विदा हुई। युवक की होने वाली दुल्हन का निकाह छोटे भाई के साथ किया गया। अनोखे निकाह का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

UP News

संभल में दूसरा निकाह करने पहुंचे युवक की होने वाली दुल्हन का निकाह युवक के छोटे भाई के साथ किए जाने का यह अनोखा मामला असमोली थाना इलाके के दवाई खुर्द गांव का है। बताया जा रहा है बीते बुधवार को अमरोहा जिले के सैद नगली थाना इलाके के भदौरा गांव का युवक दूल्हा बनकर अपनी बारात के साथ असमोली थाना इलाके के दवोई खुर्द गांव में पहुंचा था। बारात पहुंचने पर लड़की पक्ष के द्वारा जोरदार स्वागत के बाद युवक के निकाह की तैयारियां की जा रही थीं, इसी दौरान एक महिला ने 3 वर्ष के बच्चे के साथ पहुंचकर युवक को अपना पति बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रही महिला ने लड़की पक्ष के लोगों को बताया कि युवक का निकाह उसके साथ 5 वर्ष पहले हो चुका है और 3 साल का बच्चा भी है। युवक धोखे से दूसरा निकाह कर रहा है।

महिला द्वारा हंगामा किए जाने के बावजूद लड़की पक्ष के लोगों ने उसकी बातों पर गौर नहीं किया तो महिला ने पुलिस को फोन कर दिया। महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दूल्हा बना युवक तुरंत अपनी बात से पलट गया। अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वह अपने छोटे भाई की बारात लेकर निकाह कराने आया है, अपना निकाह करने नहीं।

युवक की सफाई सुनकर लड़की पक्ष के लोग भी हैरान रह गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत के बाद युवक के छोटे भाई के साथ निकाह कर दुल्हन को विदा कर दिया गयां युवक के छोटे भाई के निकाह की रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Noida गौतमबुद्धनगर में नहीं होने देंगे वैक्सीन की कमी : बृजेश पाठक

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post