Wed in India: देहरादून में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में बोलते हुए पीएम मोदी ने देश को एक नया नारा दिया।’वेड इन इंडिया’। पीएम ने देश के धनवान लोगों को सुझाव दिया कि अगर डेस्टिनेशन शादी करनी है, तो आप देवभूमि में शादी करिए या भारत के किसी धार्मिक स्थान पर जाकर करिए, न की कहीं विदेश में जाकर।
प्रणब मुखर्जी और मोदी: क्या सोच थी प्रणब दा की, पीएम मोदी के बारे में
पीएम ने लोगों से करी ‘Wed in India’ की अपील
आज, 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्गघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को संबोधित किया और उन्हें देवभूमि की विशेषताओं के बारे में बताया। इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से अपील की है कि ‘मेक इन इंडिया’ की तरह ‘वेड इन इंडिया’ आंदोलन चलाना चाहिए और परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करनी चाहिए।
Wed in India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बताया। पीएम मोदी ने कहा कि “देश के धन्ना सेठों को कहना चाहता हूं कि हमारे यहां माना जाता है कि शादी होती है तो उसके जोड़े ईश्वर बनाता है। मैं समझ नहीं पा रहा रहा हूं कि जब जोड़े ईश्वर बना रहा है, तो जोड़ा अपने जीवन की यात्रा की शुरुआत, उस ईश्वर के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर क्यों करता है? मैं अपने देश के नौजवानों कहना चाहता हूं कि जैसे ‘मेक इन इंडिया’ है, वैसे ही एक मूवमेंट ‘वेडिंग इन इंडिया’ चलना चाहिए, शादी हिंदुस्तान में करो।”
शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा
पीएम मोदी ने कहा तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं।”
प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी थी, जिसे न मानना कांग्रेस को पड़ रहा है भारी
साथ ही सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन को भी याद किया
पीएम ने साथ ही उत्तरकाशी जिले के सिक्यारा में हुए सुरंग हादसे का भी जिक्र किया। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे सभी लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि “बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल में फंसे हमारे मजदूर भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं।”
जैसा कि आपको पता होगा सिक्यारा सुरंग में 41 मजदूर 17 दिनों तक फंसे रहे थे। बड़े पैमाने पर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए उन्हें 400 घंटों बाद बाहर निकाला गया।
Wed in India
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।