Friday, 17 May 2024

प्रणब मुखर्जी और मोदी: क्या सोच थी प्रणब दा की, पीएम मोदी के बारे में

प्रणब मुखर्जी और मोदी: कांग्रेस नेत्री और प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी से हुई…

प्रणब मुखर्जी और मोदी: क्या सोच थी प्रणब दा की, पीएम मोदी के बारे में

प्रणब मुखर्जी और मोदी: कांग्रेस नेत्री और प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी से हुई बातचीत और उनकी डायरी के शोध के आधार पर एक किताब लिखी है। इस पुस्तक का शीर्षक है ‘इन प्रणब माई फादर- ए डॉटर्स रिमेंबर्स’। शर्मिष्ठा मुखर्जी की ये किताब रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हो रही है। अपनी आने वाली पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादरः ए डॉटर रिमेम्बर्स’ के कुछ अंश साझा किए हैं।

जिसके बाद राजनीतिक धरातल पर हलचल मच गई है। इन अंश में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब दा के राजनीतिक जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं। जिनमें से एक ये है कि पीएम मोदी के बारे में प्रणब दा का क्या सोचना था? वो मोदी को कैसा पीएम और व्यक्ति मानते थे।

प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी थी, जिसे न मानना कांग्रेस को पड़ रहा है भारी

प्रणब मुखर्जी और मोदी: पीएम मोदी पर प्रणब मुखर्जी की राय ये थी

प्रणब मुखर्जी और मोदी
प्रणब मुखर्जी और मोदी

अपनी आने वाली पुस्तक ‘इन प्रणब, माई फादरः ए डॉटर रिमेम्बर्स’ के एक अंश में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया है कि प्रणब दा पीएम मोदी को कैसा प्रधानमंत्री और व्यक्ति मानते थे। शर्मिष्ठा मुखर्जी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की राय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता की नब्ज पर जबरदस्त पकड़ है। उनके फैसलों से उनकी उम्दा राजनीतिक समझ स्पष्ट रूप से झलकती है। वो जीवन में काफी कुछ सीखने के इच्छुक हैं।

शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा

इस किताब में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब दा की पीएम मोदी पर राय व्यक्त करते हुए लिखा है, “इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे अकेले प्रधानमंत्री हैं, जो जनता की नब्ज पर वास्तविक और पूरी तरह से पकड़ रखते हैं। 23 अक्टूबर, 2014 को उन्होंने अपनी डायरी में लिखा है कि श्रीनगर में बाढ़ प्रभावित लोगों और सियाचीन में जवानों के साथ दीवाली मनाने का पीएम मोदी का फैसला उनकी राजनीतिक समझ को दिखाता है। ऐसी राजनीतिक समझ इंदिरा गांधी के सिवाय किसी दूसरे प्रधानमंत्री में नहीं दिखी।”

सपा और कांग्रेस रार जारी, सपा का 2 से ज्यादा सीटें देने से साफ इंकार

सीखने के इच्छुक भी हैं मोदी, प्रणब मुखर्जी और मोदी

नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए प्रणब मुखर्जी ने अपनी डायरी में लिखा है कि “प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा कि वे मेरी राय को बहुत गंभीरता से लेते हैं। मैंने उन्हें कहा कि मैं उन्हें पूरा सहयोग दूंगा। पीएम के बारे में कुछ बातें बिल्कुल साफ हैं, पहली ये कि उनकी सोच बहुत ही स्पष्ट है। दूसरा शासन चलाने की कला में वे पारंगत हैं। तीसरा पीएम मोदी जनता की नब्ज को बहुत की कायदे से समझते हैं। इसके अलावा मोदी बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। वो खुद को सब कुछ जानने वाला नहीं मानते।”

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post