‘विश्व शिक्षक दिवस’ कोरोना महामारी से उभरने की निभाता है भूमिका
नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया भर में 5 अक्टूबर 2021 को विश्व शिक्षक दिवस (WORLD TEACHERS DAY) मनाया जा रहा…
Anzar Hashmi | October 5, 2021 6:09 AM
नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया भर में 5 अक्टूबर 2021 को विश्व शिक्षक दिवस (WORLD TEACHERS DAY) मनाया जा रहा है। भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं। वहीं दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाने लगा है। पूरे विश्व में कोरोना (कोविड-19) (CORONA) महामारी के संकट से बाहर निकलने के लिए शिक्षकों के योगदान में उनकी जरूरतों में सहयोग पर फोकस करता है। यूनेस्को (UNESCO) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 2021 की थीम निर्धारित हुई जिसमें टीचर्स ऐट द हार्ट ऑफ एजुकेशन रिकवरी कहा गया है।
यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एण्ड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन (ILO या आईएलओ) द्वारा पूरी दुनिया (WORLD) में शिक्षकों की स्थिति और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर सुझावों के लिए वर्ष 1966 में ही मसौदा तैयार कर दिया गया था। हालांकि, इसे 5 अक्टूबर 1994 को ही अपनाया जा सकता था। इसके बाद से ही हर साल 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस इस दिन मनाया जा रहा है।
इस विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर वैश्विक और क्षेत्रीय आयोजनों की पांच दिवसीय श्रृंखला में टीचिंग (TEACHING) प्रोफेशन पर कोरोना महामारी के प्रभाव को प्रदर्शित करने की शुरुआत हुई है, प्रभावी और आशाजनक नीति व उन पर प्रतिक्रियाओं को उजागर करने की पहल भी की जाएगी। इसके साथ इस बार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की जरुरत है कि शिक्षण कर्मियों का पूरी तरह से विकास होना चाहिए।