Stock Market: इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का रहा सिलसिला, इन शेयर्स से निवेशकों को मिला फायदा

Share market 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:25 AM
bookmark
Stock Market: शेयर बाजार की बात करें तो हफ्ते के आखरी दिन गिरावट करने के बाद शेयर बाजार बन्द हो गया था, यानी शुक्रवार (16 दिसंबर) को गिरावट होना शुरु हो गई थी। सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट 61,337 पर पहुंचकर बन्द हो गया था। वहीं निफ्टी 145 अंक बढ़कर 18,269 के स्तर पर पहुंचकर बन्दो हो गया था। वहीं दूसरे दिन भी बाजार में गिरावट होना शुरु हो गई थी। सेंसेक्स के 26 शेयर की बात करें तो गिरावट करने के बाद बाजार बन्द हो गया था।

इस हफ्ते कुछ शेयर्स में हुई बढ़त

इस हफ्ते की बात करें तो तेजी के साथ कुछ ही स्टाॅक में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स कुछ बढ़त बनाने के बाद कारोबार कर रहा था। इसमें बात करें तो टाटा मोटर्स, एचयूअल, नेस्ले इंडिया, ब्रिटेनिया, हीरो मोटरकाॅप, एनटीपीसी, हिंडल्को, जेसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, इनडस्लैंड बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल है। इन शेयर्स में हुई गिरावट बाजार में देखा जाए तो कुछ शेयर्स में भारी गिरावट हुई है। इस सूची में अडाणी पोर्ट्स, M&M, BPCL, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्‌डी, TCS, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा टाइटन, इनफोसिस, नेस्ले इॆंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो अस्पताल और हिंडल्को में गिरावट देखने को मिली है। वहीं सर्राफा बाजार में (Stock Market) हफ्ते के आखरी दिन सोने की कीमत में तेजी देखी गई। 24 कैरेट सोना 53,998 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंचने के बाद बन्द हुआ था। दूसरी तरफ रुपया आज रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होने के बाद बन्द हो गया था।

हफ्ते के चौथे दिन भी हुई थी गिरावट

हफ्ते के चौथे दिन भी देखा जाए तो शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स लगभग 878 अंक तक कम हो गया था जिसकी वजह से निवेशकों को काफी हद तक नुकसान हो गया था। वहीं बताया जा रहा है कि ग्लोबल स्तर पर समर्थन नहीं मिलने की वजह से शेयर मार्केट में लगातार गिरावट हुई थी। शेयर मार्केट पर इसका प्रभाव तेजी से पड़ना शुरु हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, इन शेयर्स से निवेशकों को हुआ नुकसान

Stock market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2022 11:05 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में शुक्रवार को गिरावट के बाद बंद हो गया है। फेड रिजर्व व अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख की वजह से घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली होना शुरू हो गई थी। BSE Sensex 461.22 अंक यानी 0.75 फीसदी टूटकर 61,337.81 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। वहीं तरह NSE Nifty 145.90 अंक यानी 0.79 फीसदी लुढ़ककर 18,269 अंक के स्तर पर बंद हो गया था। सभी सेक्टोरल इंडिसेज एक बार फिर लाल निशान के साथ बंद हो गया था। सेंसेक्स (Sensex) पर शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस (Infosys Stock Price Today) के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.26 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हुआ था। इसके अलावा विप्रो (Wipro), एचसीएल टेक (HCL Tech), डॉक्टर रेड्डीज (Dr Reddy's), टाटा स्टील (Tata Steel) और टीसीएस (TCS) में 1.21 फीसदी तक की टूट देखने को मिल गई है। इनके अलावा टाइटन (Titan), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), सनफार्मा (Sun Pharma), एक्सिस बैंक (Axis Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एसबीआई (SBI), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में लाल निशान के साथ कारोबार जारी है।

एशियाई शेयर बाजार में दिखी गिरावट

ब्याज दरों में इजाफा को लेकर केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख से यूरोप और अमेरिका के इक्विटी मार्केट में गिरावट होना शुरू हो गाई है। इसके परिणामस्वरूप एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख देखा गया है।
अगली खबर पढ़ें

Honda News: जल्दी लीजिए, होंडा की कारें होंगी महंगी

Capture3 6
Honda News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:31 PM
bookmark
Honda News: नयी दिल्ली। जापान की कार कंपनी होंडा जनवरी से अभी सभी मॉडलों की श्रृंखला के दाम 30,000 रुपये तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उत्पादन की बढ़ती लागत और आगामी सख्त उत्सर्जन नियमों के अनुरूप अपने उत्पादों को ढालने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है।

Honda News:

कंपनी भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिये कारोबार करती है। इसके साथ ही होंडा पहले ही अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा करने वाली कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर की सूची में शामिल हो गई है। होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) कुणाल बहल ने कहा, कच्चे माल की कीमतों के उत्पादन लागत पर प्रभाव और आगामी नियामकीय जरूरतों का आंकलन करने के बाद हमने 23 जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। यह मूल्यवृद्धि 30,000 रुपये तक होगी। प्रत्येक मॉडल के लिए कीमत वृद्धि भिन्न होगी। भारत चरण-छह उत्सर्जन नियमनों के अनुसार, वाहनों में ऐसा उपकरण लगाने की जरूरत होगी जो वाहन के चलते समय उत्सर्जन का स्तर बताएगा। यह नियम अप्रैल, 2023 से लागू होगा।

Education News: सीयूईटी-2023 परीक्षा 21 से 31 मई के बीच