Latest News : अब IDBI Bank के बिकने की बारी, लगी बोलियां

27 3
Latest News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2023 02:21 AM
bookmark

Latest News : नयी दिल्ली। सरकार को IDBI Bank में करीब 61 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिए शुरुआती दौर की कई बोलियां मिली हैं।  विनिवेश प्रक्रिया की निगरानी करने वाले दीपम विभाग के सचिव तुहीन कांत पांडेय ने शनिवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक में सरकार और LIC की हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के लिए कई अभिरुचि पत्र मिले हैं। (Latest News)

Latest News

इसके साथ ही इस बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया अब दूसरे चरण में पहुंचेगी जिसमें संभावित बोलीकर्ता वित्तीय बोलियां लगाने के पहले जांच-पड़ताल का काम पूरा करेंगे।

सरकार के साथ एलआईसी भी आईडीबीआई बैंक में अपनी कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करने की तैयारी में है। इसके लिए गत अक्टूबर में संभावित खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की गई थीं। बोलियां लगाने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर थी जिसे बाद में बढ़ाकर सात जनवरी कर दिया गया था।

IDBI Bank Latest News

फिलहाल इस बैंक में सरकार और एलआईसी दोनों की मिलाकर 94.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इनमें से 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री पूरी हो जाने के बाद सफल बोलीकर्ता आम शेयरधारकों से 5.28 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए खुली पेशकश लेकर आएगा।

पहले निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा था कि संभावित खरीदारों के पास न्यूनतम 22,500 करोड़ रुपये की शुद्ध हैसियत होनी चाहिए। इसके अलावा बोलीकर्ता के लिए पिछले पांच में से तीन साल शुद्ध लाभ की स्थिति में भी होना होगा।

Kanjhawala Accident Case : अदालत ने आरोपी अंकुश खन्ना को जमानत दी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: इस हफ्ते उतार-चढ़ाव के साथ होता रहा कारोबार, इन शेयर्स ने निवेशकों को किया मालामाल

Stock marlet 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jan 2023 04:35 PM
bookmark
Share Market: हफ्ते के आखिर शेयर बाजार गिरावट के साथ बाजार बन्द हो गया है। आईटी, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक में भारी बिकवाली से Sensex 452.90 अंक यानी 0.75 फीसदी कम होने के बाद 59,900.37 अंक के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 132.70 अंक यानी 0.74 फीसदी कम होने के बाद 17,859.45 अंक के स्तर पर बंद हो गया था। सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए आईटी, मेटल और फाइनेंशियल इंडिसेज में सबसे ज्यादा टूट देखी जा चुकी है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडिसेज 0.5-0.5 फीसदी टूटकर बन्द हो गया था।

इन शेयर्स को हुआ नुकसान 

BSE Sensex पर टीसीएस (TCS) सबसे ज्यादा 2.97 फीसदी की टूट के साथ क्लोज हुआ। इसी तरह इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इन्फोसिस (Infosys), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 1.5 फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली। टाटा मोटर्स (Tata Motors), विप्रो (Wipro), एचडीएफसी (HDFC), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाइटन (Titan) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की टूट देखी गई है।

इस हफ्ते कुछ स्टाॅक में हुई तेजी

सेंसेक्स पर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), नेस्ले इंडिया (Nestle India), आईटीसी (ITC) और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर ही हरे निशान के साथ क्लोज हुए।

आखरी दिन रुपये में हुई गिरावट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को कमजोरी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया 82.72 के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था। इससे पिछले सत्र में यह 82.56 के स्तर पर क्लोज हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Business News : मुंबई पुलिस ने मकर संक्रांति से पहले नायलॉन के मांझे पर प्रतिबंध लगाया

Manjha
Mumbai Police bans nylon manjha ahead of Makar Sankranti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:13 AM
bookmark
मुंबई। मुंबई पुलिस ने आगामी मकर संक्रांति त्योहार से पहले पतंग के नायलॉन वाले मांझे के उपयोग, बिक्री और भंडारण पर अगले एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जारी आदेश में पुलिस ने 12 जनवरी से 10 फरवरी तक नायलॉन के मांझे के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Politics : मोदी के PM बनने के बाद बदली देश की राजनीतिक संस्कृति : नड्डा

Business News

अधिकारी ने कहा कि माना जाता है कि प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक पदार्थों से बने नायलॉन मांझे के उपयोग से अक्सर लोग घायल हो जाते हैं और कुछ मामलों में लोगों और पक्षियों की मौत तक हुई है। उन्होंने कहा कि नायलॉन की डोर से पर्यावरण को भी नुकसान होता है क्योंकि वे गैर-बायोडिग्रेडेबल होते हैं और नालों को जाम और पानी को प्रदूषित कर सकते हैं।

UP News :कमरे में बहन को ब्वॉय फ्रेंड संग देखा तो कर दी हत्या

Business News

आदेश के अनुसार, नायलॉन के मांझे का उपयोग, बिक्री और भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी सेवक द्वारा जारी आदेश का पालन नहीं करने) के तहत कार्रवाई की जाएगी। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।