क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: तुलसी-मिहिर की कैमिस्ट्री ने फिर जीता दर्शकों का दिल!

Picsart 25 07 30 09 17 51 363
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:16 AM
bookmark
25 साल बाद छोटे पर्दे पर एक बार फिर गूंजा शांति निकेतन का नाम। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड दर्शकों के दिलों को छू गया। एकता कपूर के इस आइकॉनिक शो की वापसी ने एक बार फिर 90s के दौर की यादें ताजा कर दीं। शो की शुरुआत अपने पुराने थीम सॉन्ग “रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं...” से होती है, जो तुरंत दर्शकों को भावनाओं से जोड़ देता है।

तुलसी की वापसी और नए सफर की शुरुआत

पहले एपिसोड में तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) शांति निकेतन लौटती हैं और अपनी सास सविता विरानी (अपरा मेहता) व दादी सास बा (सुधा शिवपुरी) को श्रद्धांजलि देती हैं। अपने संस्कारों और मूल्यों के साथ तुलसी एक बार फिर विरानी परिवार को जोड़ने के मिशन में जुट जाती है।

एनीवर्सरी पर मिहिर का सरप्राइज

शो की कहानी तुलसी और मिहिर (अमर उपाध्याय) की 38वीं वेडिंग एनीवर्सरी के इर्द-गिर्द घूमती है। घर में बड़े धूमधाम से तैयारियां चल रही होती हैं, लेकिन मिहिर इस खास दिन को भूलते हुए नजर आते हैं। ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है कि मिहिर ने तुलसी को सरप्राइज देने के लिए यह नाटक किया था और आखिर में उसे एक कार गिफ्ट करते हैं। यह पल दर्शकों के लिए बेहद भावुक और रोमांटिक साबित हुआ।

शांति निकेतन में क्या बदला?

25 सालों में शांति निकेतन और विरानी परिवार में कई बदलाव हुए हैं। मिहिर अब एक आदर्श पति और पिता बन चुके हैं, जबकि तुलसी आज भी अपने संस्कारों से परिवार को जोड़े रखे हुए हैं। पुराने किरदार जैसे करण (हितेन तेजवानी), शोभा (रितु चौधरी) और हेमंत (शक्ति आनंद) अब घर में नहीं रहते। हेमंत एक वकील बनकर दिल्ली में बस गया है। वहीं, दक्ष चाची (केतकी दवे) अब सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में व्यस्त रहती हैं।

गायत्री का ग्रे शेड और नए चेहरों की एंट्री

एपिसोड में यह भी इशारा दिया गया कि गायत्री (कमलिका गुहा ठाकुरता) का किरदार आने वाले समय में ग्रे शेड्स के साथ बड़ा ट्विस्ट लाएगा। इसके अलावा अंगद (रोहन सुचांती), परी (शगुना शर्मा) और ऋतिक (अमन गांधी) जैसे नए किरदारों की झलक भी दिखाई गई, जो आगे चलकर कहानी में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

क्या कायम है ‘क्योंकि’ का पुराना जादू?

पहले एपिसोड से साफ हो गया कि एकता कपूर ने पुराने और नए दोनों दर्शकों को ध्यान में रखकर कहानी को पेश किया है। तुलसी और मिहिर की मजबूत केमिस्ट्री, पारिवारिक भावनाएं और 90s का पुराना चार्म दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि कुछ पुराने चेहरों की कमी खलती है, लेकिन नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ शो का जादू एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को इमोशनल कर दिया है। पुराने रिश्तों की गर्माहट और नए किरदारों का तड़का शो को और दिलचस्प बनाता है। ऐसा लगता है कि एक बार फिर यह सीरियल डाइनिंग टेबल पर बैठकर परिवार के साथ देखने वाला फील लेकर आया है। दर्शकों की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं और आगे के एपिसोड्स में ड्रामा और इमोशन्स का डोज़ और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक: यूट्यूब पर होगी 2025 की ब्लॉकबस्टर की स्ट्रीमिंग! जानें पूरी डिटेल
अगली खबर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य के बयान पर खुश्बू पटानी की फटकार – ‘मेरे सामने होते तो मुंह मारना सिखा देती!’

Picsart 25 07 29 15 53 43 816
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:26 PM
bookmark
सोशल मीडिया पर फूटा खुश्बू पाटनी का गुस्सा: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स-आर्मी ऑफिसर खुश्बू पाटनी ने हाल ही में अनिरुद्धाचार्य महाराज के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने वीडियो में खुश्बू ने बाबा पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि अनिरुद्धाचार्य जैसे लोग समाज में गलत सोच फैला रहे हैं और ऐसे लोगों का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।

अनिरुद्धाचार्य के विवादित कमेंट से मचा बवाल

कुछ दिनों पहले अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लड़कियों को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशन में रहने वाली महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बयान ने सोशल मीडिया पर भारी विवाद खड़ा कर दिया। इसी बयान से नाराज खुश्बू पाटनी ने बाबा की सोच पर सवाल उठाए और उनके समर्थकों को भी आड़े हाथों लिया।

खुश्बू बोलीं – ‘अगर सामने होता तो सिखा देती सबक’

खुश्बू ने वीडियो में कहा, “ये कहता है लड़के 25 साल की लड़कियों को लाते हैं जो 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं। अगर ये मेरे सामने होता तो मैं इसको समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है। ये सब एंटी नेशनलिस्ट हैं। आप लोगों को ऐसे बाबा को सपोर्ट नहीं करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “सोसाइटी के सारे नामर्द इसे फॉलो करते हैं। लड़कियों पर उंगली उठाने से पहले ये क्यों नहीं बोलता कि लड़के भी लिव-इन में रहते हैं? और लिव-इन में रहना गलत नहीं है।”

बचाई थी एक बच्ची, सोशल मीडिया पर एक्टिव

खुश्बू पाटनी पहले भी अपनी बहादुरी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने एक छोटी बच्ची को बचाया था, जिसे उसके माता-पिता ने कहीं छोड़ दिया था। खुश्बू ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज करवाया। आर्मी छोड़ने के बाद अब वह वेलनेस कोच के रूप में काम करती हैं और सोशल मीडिया पर फिटनेस और मेंटल हेल्थ से जुड़े विषयों पर चर्चा करती रहती हैं।

अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ गुस्से की लहर

खुश्बू पाटनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं और अनिरुद्धाचार्य के बयान की निंदा कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग बाबा का समर्थन भी कर रहे हैं, जिससे यह विवाद और गहराता जा रहा है। 7 साल पुराने पोस्टर विवाद में कोर्ट पहुंचे राजकुमार राव, जानें किस फिल्म से जुड़ा है पूरा मामला!
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 19: प्रीमियर नाइट में होगा धमाल, 2 विनर्स की ग्रैंड एंट्री से बढ़ेगा मज़ा!

Picsart 25 07 29 10 23 02 890
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:27 AM
bookmark
Bigg Boss 19 Update: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के फैन्स के लिए खुशखबरी है। सलमान खान के होस्टेड शो बिग बॉस 19 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस बार का सीजन कई नए ट्विस्ट और बदलावों के साथ दर्शकों के सामने आएगा। मेकर्स ने शो को पहले से ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।

प्रीमियर एपिसोड में दिखेंगे खास मेहमान

गॉसिप गलियारों से खबर आ रही है कि इस बार प्रीमियर एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डोज़ दोगुना होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सीजन के विनर्स मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव इस बार कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि स्पेशल गेस्ट के रूप में स्टेज पर नजर आएंगे। इन दोनों की एंट्री शो के पहले एपिसोड को बेहद खास बना देगी।

सलमान के अंदाज़ में होगी मस्ती और चेतावनी

प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान अपने जाने-माने अंदाज में नजर आएंगे। कुछ मौकों पर वे कंटेस्टेंट्स की क्लास लेंगे तो वहीं मजाक-मस्ती का भी तड़का लगेगा। मुनव्वर और एल्विश अपनी फन लविंग पर्सनैलिटी से शो में एंटरटेनमेंट का महाकुंभ लाने वाले हैं। साथ ही, ये दोनों नए खिलाड़ियों को गेम के लिए आगाह भी कर सकते हैं।

कब होगा शो का प्रीमियर?

हालांकि, मेकर्स ने अभी तक बिग बॉस 19 की ऑफिशियल प्रीमियर डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन खबरें हैं कि शो अगस्त में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टीवी पर वापसी करेगा। सोशल मीडिया पर शो को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है।

नए सीजन में क्या है खास?

इस बार शो के फॉर्मेट में भी कई बदलाव किए गए हैं। कंटेस्टेंट्स के नियमों से लेकर होस्टिंग स्टाइल तक, हर चीज में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। खबर यह भी है कि इस सीजन में तीन होस्ट देखने को मिल सकते हैं, हालांकि यह साफ नहीं है कि ये तीनों एक साथ होस्ट करेंगे या अलग-अलग मौकों पर नजर आएंगे। फैन्स के लिए अब बस इंतजार है प्रीमियर डेट का, क्योंकि बिग बॉस 19 का धमाकेदार सफर शुरू होने वाला है और इस बार मस्ती और सरप्राइज का डोज़ दोगुना होने का वादा करता है। टीवी से पहले ओटीटी पर बिग बॉस 19, सलमान के शो में होंगे बड़े ट्विस्ट!