क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: तुलसी-मिहिर की कैमिस्ट्री ने फिर जीता दर्शकों का दिल!

तुलसी की वापसी और नए सफर की शुरुआत
पहले एपिसोड में तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) शांति निकेतन लौटती हैं और अपनी सास सविता विरानी (अपरा मेहता) व दादी सास बा (सुधा शिवपुरी) को श्रद्धांजलि देती हैं। अपने संस्कारों और मूल्यों के साथ तुलसी एक बार फिर विरानी परिवार को जोड़ने के मिशन में जुट जाती है।एनीवर्सरी पर मिहिर का सरप्राइज
शो की कहानी तुलसी और मिहिर (अमर उपाध्याय) की 38वीं वेडिंग एनीवर्सरी के इर्द-गिर्द घूमती है। घर में बड़े धूमधाम से तैयारियां चल रही होती हैं, लेकिन मिहिर इस खास दिन को भूलते हुए नजर आते हैं। ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है कि मिहिर ने तुलसी को सरप्राइज देने के लिए यह नाटक किया था और आखिर में उसे एक कार गिफ्ट करते हैं। यह पल दर्शकों के लिए बेहद भावुक और रोमांटिक साबित हुआ।शांति निकेतन में क्या बदला?
25 सालों में शांति निकेतन और विरानी परिवार में कई बदलाव हुए हैं। मिहिर अब एक आदर्श पति और पिता बन चुके हैं, जबकि तुलसी आज भी अपने संस्कारों से परिवार को जोड़े रखे हुए हैं। पुराने किरदार जैसे करण (हितेन तेजवानी), शोभा (रितु चौधरी) और हेमंत (शक्ति आनंद) अब घर में नहीं रहते। हेमंत एक वकील बनकर दिल्ली में बस गया है। वहीं, दक्ष चाची (केतकी दवे) अब सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में व्यस्त रहती हैं।गायत्री का ग्रे शेड और नए चेहरों की एंट्री
एपिसोड में यह भी इशारा दिया गया कि गायत्री (कमलिका गुहा ठाकुरता) का किरदार आने वाले समय में ग्रे शेड्स के साथ बड़ा ट्विस्ट लाएगा। इसके अलावा अंगद (रोहन सुचांती), परी (शगुना शर्मा) और ऋतिक (अमन गांधी) जैसे नए किरदारों की झलक भी दिखाई गई, जो आगे चलकर कहानी में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।क्या कायम है ‘क्योंकि’ का पुराना जादू?
पहले एपिसोड से साफ हो गया कि एकता कपूर ने पुराने और नए दोनों दर्शकों को ध्यान में रखकर कहानी को पेश किया है। तुलसी और मिहिर की मजबूत केमिस्ट्री, पारिवारिक भावनाएं और 90s का पुराना चार्म दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि कुछ पुराने चेहरों की कमी खलती है, लेकिन नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ शो का जादू एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को इमोशनल कर दिया है। पुराने रिश्तों की गर्माहट और नए किरदारों का तड़का शो को और दिलचस्प बनाता है। ऐसा लगता है कि एक बार फिर यह सीरियल डाइनिंग टेबल पर बैठकर परिवार के साथ देखने वाला फील लेकर आया है। दर्शकों की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं और आगे के एपिसोड्स में ड्रामा और इमोशन्स का डोज़ और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक: यूट्यूब पर होगी 2025 की ब्लॉकबस्टर की स्ट्रीमिंग! जानें पूरी डिटेलअगली खबर पढ़ें
तुलसी की वापसी और नए सफर की शुरुआत
पहले एपिसोड में तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) शांति निकेतन लौटती हैं और अपनी सास सविता विरानी (अपरा मेहता) व दादी सास बा (सुधा शिवपुरी) को श्रद्धांजलि देती हैं। अपने संस्कारों और मूल्यों के साथ तुलसी एक बार फिर विरानी परिवार को जोड़ने के मिशन में जुट जाती है।एनीवर्सरी पर मिहिर का सरप्राइज
शो की कहानी तुलसी और मिहिर (अमर उपाध्याय) की 38वीं वेडिंग एनीवर्सरी के इर्द-गिर्द घूमती है। घर में बड़े धूमधाम से तैयारियां चल रही होती हैं, लेकिन मिहिर इस खास दिन को भूलते हुए नजर आते हैं। ट्विस्ट तब आता है, जब पता चलता है कि मिहिर ने तुलसी को सरप्राइज देने के लिए यह नाटक किया था और आखिर में उसे एक कार गिफ्ट करते हैं। यह पल दर्शकों के लिए बेहद भावुक और रोमांटिक साबित हुआ।शांति निकेतन में क्या बदला?
25 सालों में शांति निकेतन और विरानी परिवार में कई बदलाव हुए हैं। मिहिर अब एक आदर्श पति और पिता बन चुके हैं, जबकि तुलसी आज भी अपने संस्कारों से परिवार को जोड़े रखे हुए हैं। पुराने किरदार जैसे करण (हितेन तेजवानी), शोभा (रितु चौधरी) और हेमंत (शक्ति आनंद) अब घर में नहीं रहते। हेमंत एक वकील बनकर दिल्ली में बस गया है। वहीं, दक्ष चाची (केतकी दवे) अब सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में व्यस्त रहती हैं।गायत्री का ग्रे शेड और नए चेहरों की एंट्री
एपिसोड में यह भी इशारा दिया गया कि गायत्री (कमलिका गुहा ठाकुरता) का किरदार आने वाले समय में ग्रे शेड्स के साथ बड़ा ट्विस्ट लाएगा। इसके अलावा अंगद (रोहन सुचांती), परी (शगुना शर्मा) और ऋतिक (अमन गांधी) जैसे नए किरदारों की झलक भी दिखाई गई, जो आगे चलकर कहानी में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।क्या कायम है ‘क्योंकि’ का पुराना जादू?
पहले एपिसोड से साफ हो गया कि एकता कपूर ने पुराने और नए दोनों दर्शकों को ध्यान में रखकर कहानी को पेश किया है। तुलसी और मिहिर की मजबूत केमिस्ट्री, पारिवारिक भावनाएं और 90s का पुराना चार्म दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि कुछ पुराने चेहरों की कमी खलती है, लेकिन नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ शो का जादू एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को इमोशनल कर दिया है। पुराने रिश्तों की गर्माहट और नए किरदारों का तड़का शो को और दिलचस्प बनाता है। ऐसा लगता है कि एक बार फिर यह सीरियल डाइनिंग टेबल पर बैठकर परिवार के साथ देखने वाला फील लेकर आया है। दर्शकों की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं और आगे के एपिसोड्स में ड्रामा और इमोशन्स का डोज़ और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक: यूट्यूब पर होगी 2025 की ब्लॉकबस्टर की स्ट्रीमिंग! जानें पूरी डिटेलसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







