बॉबी देओल और हेमा मालिनी ने खास अंदाज में पिता और पति को किया बर्थडे विश, लिखा....

Picsart 22 12 08 11 51 31 982
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Dec 2022 05:29 PM
bookmark
Dharmendra Birthday Special- बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। आज अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और अभिनेता की पत्नी हेमा मालिनी ने बहुत ही खास अंदाज में अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। ट्विटर पर अपनी एक बेहद यादगार तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने पति को बर्थडे विश किया है। अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र (Hema Malini and Dharmendra) के साथ मैचिंग आउटफिट्स के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए, एक खूबसूरत सा मैसेज अपने पति के लिए लिखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है कि -" आज अपने प्यारे धरम जी के जन्मदिन पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हूं मैं दुआ करती हूं कि उनका जीवन हमेशा खुशियों और आनंद से भरा रहे। साथ ही उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि आज और हमारे जीवन के हर दिन मैं उनके साथ रहूं मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

बॉबी देओल ने भी खास अंदाज में दी पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं -

धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे व बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र और भतीजे करण देओल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में बॉबी ने लिखा है कि -"मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं आपका बेटा हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

Dharmendra Birthday Special- टैलेंट हंट जीतकर फिल्मों में कदम रखने वाले धर्मेंद आज मना रहे हैं 87वां जन्मदिन
अगली खबर पढ़ें

Akshay Kumar : फ़िल्म के फर्स्ट लुक को लॉन्च करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, जानिये क्या रही वजह ?

B cgnvhm
Akshay Kumar: Akshay Kumar got trolled for launching the first look of the film, know what was the reason?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:29 PM
bookmark
  Akshay Kumar : कई सारे ऐतिहासिक पात्रों के जीवन पर बनी फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके अक्षय कुमार ने हाल में ही अपनी नयी मूवी 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ का पहला लुक जारी किया था। जिसमें उनके गेटअप को देखने के बाद उनके फैंस ने उनकी काफ़ी तारीफ करी लेकिन वहीं कुछ लोगों को यह फ़िल्म इतिहास से छेड़छाड़ करती हुई दिख रही है। आइये जानते हैं क्या है दर्शकों की नाराजगी और एक्टर की ट्रोलिंग का कारण....

Akshay Kumar :

  हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिये लोगों के सामने अपनी आगामी फ़िल्म का पहला लुक जारी किया था जिसमें वे एक झूमर के आगे खड़े हुए दिखायी दे रहे हैं। आपको बता दें कि यह झुमर इलेक्ट्रिक बल्ब से बना हुआ है। जो कि यह दिखाता है कि फ़िल्म में उन चीजों का प्रदर्शन किया गया है जो महाराज शिवाजी के शासन के दौरान अविष्कृत भी नहीं हुईं थीं। अक्षय कुमार के द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में से ही एक दृश्य का पार्ट पोस्ट करते हुए कई लोगों ने इसे एक फैक्चुअल मिस्टेक का नाम दिया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में बिल्कुल भी नहीं जंच रहे हैं। अगर लोगों के ट्वीट्स की बात करें तो यह बात सामने आती है कि लोग काफ़ी बारीकी से इस बात को देख रहे हैं कि महाराज शिवाजी का शासन काल 1674 से लेकर 1680 तक चला जबकि इलेक्ट्रॉनिक बल्ब का अविष्कार 1880 में हुआ था। ऐसे में फ़िल्म में समय से आगे की चीजों को दिखा कर उसकी वास्तविकता से छेड़छाड़ की जा रही है। कुछ लोगों को यह चित्रण इतना अधिक नाटकीय लगा कि उन्होंने यह कह कर अभिनेता को ट्रोल किया कि " शायद सम्राट पृथिवीराज में उनकी खराब एक्टिंग में थोड़ी कमी रह गयी होगी जिसे अब वे इस फ़िल्म के जरिये पूरा करेंगे। " लोगों का यह भी कहना है कि बॉलीवुड में ऐतिहासिक विषयों पर फ़िल्म बनने पर रोक लगनी चाहिये जिससे इतिहास की वास्तविकता बनी रहेगी। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म साल 2023 में दिवाली के समय सिनेमा घर में देखने को मिलेगी। दर्शक इसे हिंदी के अतिरिक्त तमिल, तेलुगु व मराठी भाषाओं में भी देख सकेंगे।

Noida News: किडनी कैंसर से पीडि़त महिला को मेट्रो के डाक्टरों ने दी नई जिंदगी

अगली खबर पढ़ें

Big Boss 16 : किसे बनाया गया बिग बॉस के घर का नया कैप्टेन? क्या रही इस पर फैंस की प्रतिक्रिया ?

Ankit Gupta
Big Boss 16: Who was made the new captain of Bigg Boss house? What was the reaction of the fans on this?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:31 PM
bookmark
  Big Boss 16 : बिग बॉस के घर में अक्सर ही दर्शकों को बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। इस बार घर की कैप्टेन्सी में बदलाव देखने को मिल रहा है और यह कमान पहली बार किसी कन्टेस्टेंट के हाथों में सौंपी गयी है। हालांकि इससे पहले कुछ कन्टेस्टेंट को यह दायित्व एक से अधिक बार दिया जा चुका था। आपको बताते चलें कि इस बार बिग बॉस के घर का कप्तान अंकित गुप्ता को बनाया गया है और इस पर बिग बॉस के दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में देखने को मिल रही है। आइये जानते हैं खबर के बारे में विस्तार से...

Big Boss 16 :

काफ़ी समय से कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में ही कप्तानी की जिम्मेदारी थमाई जा रही थी जिनमें अब्दु, निमृत, साजिद और शिव ठाकरे जैसे लोग शामिल थे। किन्तु बीते दिन में दर्शकों को बिग बॉस में एक नया कप्तान देखने को मिला है और वे शख्स हैं अंकित गुप्ता। किस टास्क से निर्धारित होगा बिग बॉस का नया कप्तान? बीते समय में हुए एक टास्क में बिग बॉस के घरवालों के सामने दो विकल्प रखे गए जिनमें से उन्हें किसी एक को चुनना था। ये दो विकल्प थे 25 लाख की धनराशि एवं कैप्टेन्सी। सभी निर्धारित कन्टेस्टेंट्स में से सौंदर्या एवं शिव ठाकरे ने धनराशि को चुना तो ने वहीं शालीन, प्रियंका, अंकित एवं सुम्बुल ने कप्तानी को चुना। अब कप्तानी चुनने वाले चारों कन्टेस्टेंट्स में एक टास्क कराया जायेगा जिसके परिणाम के तौर पर घर का नया कप्तान बनेगा। खबरों के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि अगली कप्तानी किसी और को नहीं बल्कि शांत स्वभाव के अंकित गुप्ता को ही मिलने वाली है। कैसे रिएक्शकन दे रहे हैं अंकित गुप्ता के फैंस अन्य दर्शक? जब से यह खबर लोगों के सामने आयी है लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जो अंकित के गेम को और उनके बर्ताव को पसंद करते हैं वे इस निर्णय से काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं। उनके सपोर्टर्स ने लिखा है कि "अभी मज़ा आना शुरू होगा" वहीं दूसरे ने लिखा कि " ये बंदा अच्छा है "। कुछ का कहना है कि " कुछ नया देखने को मिलेगा "। लेकिन जो अन्य खिलाडियों को सपोर्ट करते हैं वे लिखते हैं कि " अब घर में सब मज़े से सोयेंगे ", " ये कप्तान बनने के लायक नहीं है " आदि। वैसे गेम में क्या बदलाव देखने को मिलेगा यह तो शो देखने पर ही पता चल सकेगा। पिछले कुछ दिनों में बातचीत के दौरान सलमान ने भी उन्हें बोलने और गेम में खुल कर पार्टिसिपेट करने की सलाह दी थी। इसके बाद अंकित गुप्ता ने भी शो में यह कहा कि " हीरो की एंट्री हमेशा देर से होती है। " अब देखना यह होगा कि क्या यह कप्तानी ही अंकित गुप्ता के लिए किसी हीरो की एंट्री के तौर पर साबित होगी या नहीं।