Political : राहुल गांधी आज कर्नाटक में बसव जयंती पर बसवेश्वर को श्रद्धांजलि देंगे

Rahul 6
Rahul Gandhi will pay tribute to Basaveshwara on Basava Jayanti in Karnataka today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Apr 2023 05:42 PM
bookmark
बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को ‘बसव जयंती’ पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही वह अपनी दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा शुरू करेंगे। बसवेश्वर की जयंती को ‘बसव जयंती’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कुदाल संगम में अंतिम सांस ली थी।

Political

Terrorist Attack : आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी

संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन करेंगे कांग्रेस नेता

पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी दिल्ली से हुब्बल्ली पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से कुदाल संगम जाएंगे, जहां वह संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन करेंगे। बागलकोट जिले में कृष्णा और मालाप्रभा नदियों के संगम पर स्थित कुदाल संगम एक तीर्थस्थल है। एक्य मंतपा या लिंगायत समुदाय के संस्थापक बसवेश्वर की पवित्र समाधि एक लिंग के साथ यहां स्थित है। बसवेश्वर को बसवन्ना के नाम से जाना जाता है। कुदाल संगम चालुक्य-शैली के संगमेश्वर मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। यह माना जाता है कि बसवन्ना ने यहां भगवान शिव की पूजा की थी।

बसव जयंती समारोह में भाग लेंगे

मीडिया के साथ साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार गांधी इसके बाद बसव मंतपा में उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसव जयंती समारोह में भाग लेंगे और कुदाल संगम दसोहा भवन में प्रसाद (दोपहर का भोजन) ग्रहण करेंगे। राहुल की इस यात्रा को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाने की पार्टी की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। लिंगायत एक प्रभावशाली समुदाय है और वह कुल जनसंख्या का 17 प्रतिशत है। उसे सत्तारूढ़ भाजपा का वोटबैंक माना जाता है।

Atiq Ashraf murder case: माफिया के साबरमती जेल से निकलते ही शुरू हो गया था ऑपरेशन

Political

विजयपुरा में रोडशो करेंगे राहुल

राहुल इसके बाद विजयपुरा रवाना होंगे, जहां वह शाम को एक रोडशो करेंगे। वह शिवाजी सर्किल में लोगों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार दोपहर बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे। बाद में वह गडग में युवा संवाद में हिस्सा लेंगे और हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक सप्ताह के भीतर राहुल की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा होगी। वह 16 अप्रैल को ‘जय भारत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलार पहुंचे थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Terrorist Attack : आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी

Terrorist Attack : आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:07 PM
bookmark
पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के ट्रक पर घातक हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को कहा कि इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।

Terrorist Attack

Atiq Ashraf murder case: माफिया के साबरमती जेल से निकलते ही शुरू हो गया था ऑपरेशन

आतंकवादी हमले में घायल जवान से की बातचीत

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राइफल्स इकाई द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए अग्रिम इलाके के एक गांव में फलों और अन्य वस्तुओं को ले जा रहे ट्रक पर बृहस्पतिवार की शाम घात लगाकर हमला किया गया था। अधिकारियों के अनुसार इसके बाद से आतंकवादियों को पकड़ने के लिए भाटा धूरियान में व्यापक तलाश अभियान जारी है। सेना की उत्तरी कमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए उधमपुर स्थित ‘कमांड हॉस्पिटल’ में लेफ्टिनेंट द्विवेदी की यात्रा की जानकारी साझा की, जहां उन्होंने आतंकवादी हमले में घायल हुए जवान से बातचीत की। इस ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी साझा की गईं।

सुरक्षा व्यवस्था और तलाशी अभियान की समीक्षा

सेना ने ट्वीट कर कहा कि सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 20 अप्रैल 2023 को पुंछ में हुए हमले में जीवित बचे जवान से उधमपुर स्थित कमांड हॉस्पिटल में मुलाकात की और जरूरी कार्रवाई जारी होने का आश्वासन दिया। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने शनिवार को भाटा धूरियान में उस स्थल का दौरा किया था, जहां हमला हुआ था। यह स्थान घने जंगलों, प्राकृतिक गुफाओं और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसपैठ के लिए आतंकवादियों का पसंदीदा मार्ग बना हुआ है। द्विवेदी ने सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इस सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और तलाश अभियान की समीक्षा की। उत्तरी कमान ने एक ट्वीट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हमले के बाद अभियान की स्थिति की समीक्षा की और उन्हें अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।

Amritpal Singh 36 दिन की फरारी, कभी पगड़ी खोली, कभी लगाया छाता, गिरफ्तारी से पहले दिया प्रवचन

Terrorist Attack

राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर यातायात बहाल

अधिकारियों ने कहा कि पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट के बीच तलाश अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर यातायात बृहस्पतिवार शाम से बाधित था, जिसे रविवार सुबह बहाल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यातायात को अन्य मार्गों पर परिवर्तित किया गया था ताकि इन सीमावर्ती जिलों को जम्मू से जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए 14 से 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में दो दंपती, पुंछ के देगवार निवासी इकबाल और उसकी पत्नी मुदिफा तथा सलाम दीन और उसकी पत्नी रशिदा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Amritpal Singh 36 दिन की फरारी, कभी पगड़ी खोली, कभी लगाया छाता, गिरफ्तारी से पहले दिया प्रवचन

05 16
Amritpal Singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:41 AM
bookmark

Amritpal Singh चंडीगढ़। 36 दिन से पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए भागा फिर रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आखिरकर अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी। मोगा पुलिस ने उसे रोड़ेवाल गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया। इससे पहले उसने गुरुवारा में प्रवचन भी दिया। पुलिस से बचकर भागने के दौरान अमृतपाल ने कई बार अपना हुलिया बदला। वह कभी बिना पगड़ी के तो कभी छाता लगाए दिखा। गिरफ्तार किए जाने के वक्त वह निहंगों के पोशाक में दिखा।

Amritpal Singh

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। इसके बाद से वह भागा फिर रहा था। इस दौरान अमृतपाल के हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और नेपाल जाने की खबर मिली। उसके कई सीसीटीवी फुटेज मिले। पुलिस ने कई बार अमृतपाल को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन वह चकमा देकर भागने में सफल रहा था।

10 अप्रैल को अमृतपाल का करीबी पापलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार हुआ था। वह अमृतपाल के साथ परछाई की तरह रहता था। पुलिस ने बचने के लिए अमृतपाल ने पापलप्रीत के ठिकानों पर शरण ली थी। पापलप्रीत के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल के लिए छिपे रहना मुश्किल हो गया था।

फरारी के दौरान जारी किया था वीडियो

अमृतपाल ने अपनी फरारी के दौरान कई वीडियो जारी किए थे। 31 मार्च को अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था। इसमें अमृतपाल ने कहा था, "मैं भगोड़ा नहीं, लेकिन बागी हूं। मैं भागा नहीं हूं। मैं जल्द दुनिया के सामने आऊंगा। मैं सरकार से नहीं डरता। आप जो चाहे कर लो। जो कोई मुझे पीटना चाहता है, मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे जेल जाने या पुलिस हिरासत में लिए जाने से डर नहीं लगता।"

आखिर डिब्रूगढ सेंट्रल जेल क्यों ले जाया जाएगा अमृतपाल सिंह, जानें इस जेल की खासियत Amritpal Singh

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।