News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

News Update :
राष्ट्रीय: 1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज त्रिपुरा और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वह त्रिपुरा राज्य न्यायिक अकादमी का उद्घाटन करेंगी और नरसिंहगढ़, अगरतला में त्रिपुरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू राजधानी परिसर, अगरतला में एक एमएलए छात्रावास का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी। वह छात्रों के लिए महाराजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य संग्रहालय, सांस्कृतिक केंद्र अगरतला, आईआईआईटी-अगरतला में रवींद्र सता वर्षगांठ भवन, अगरतला से सड़कों, स्कूलों और छात्रावासों से संबंधित त्रिपुरा सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू त्रिपुरा सरकार द्वारा उनके सम्मान में टाउन हॉल, अगरतला में आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी। 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की तिथि आज समाप्त होगी। 3. उच्चतम न्यायालय सेबी की याचिका पर ओपन कोर्ट में सुनवाई करेगी, जिसमें उसके 5 अगस्त के फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी, जिसने बाजार नियामक को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ कुछ दस्तावेज साझा करने का निर्देश दिया था। 4. नोटबंदी पर केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय। 5. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। 6. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन लगभग 10ः15 बजे कोयंबटूर जिले में कुट्टी कॉप परियोजना का शुभारंभ करेंगे। 7. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि देने मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई जाएंगे। राजनीति: 1. रोजर बिन्नी के सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को ‘अपमानित करने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया, क्योंकि वह उन्हें पार्टी में शामिल करने में विफल रहे। तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच यह संदेश फैलाने की कोशिश की थी कि राज्य में बेहद लोकप्रिय गांगुली पार्टी में शामिल होंगे। 2. भाजपा गुजरात के सभी 182 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए गुजरात गौरव यात्रा शुरू करेगी। 3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में ‘विजय सम्मेलन’ आयोजित करने की संभावना। अंतर्राष्ट्रीय: 1. किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी अगले साल की जाएगी। इसके लिए 6 मई 2023 की तारीख तय की गई है। इसके लिए एक शाही समारोह वेस्टमिंस्टर एबे में आयोजित किया जाएगा। बकिंघम पैलेस ने इसकी जानकारी दी। रॉयल फैमिली की ओर से किए ट्वीट में कहा गया- किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक शनिवार 6 मई 2023 को वेस्टमिंस्टर एबे में होगा। समारोह में किंग चार्ल्स तृतीय के साथ द क्वीन कंसोर्ट यानी उनकी पत्नी कैमिला की भी ताजपोशी होगी। बता दें कि इससे पहले क्वीन एलिजाबेथ को भी करीब 16 महीने इंतजार करना पड़ा था। फरवरी 1952 में पिता के निधन के बाद वो क्वीन बनी थीं, लेकिन जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी। 2. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी से छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने पार्टी पर देश में हर मुद्दे को नस्लीय बनाने का आरोप लगाया है। गबार्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए लगभग 30 मिनट के एक वीडियो में यह घोषणा की है। तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी को नस्लवाद का दोषी ठहराते हुए कहा है कि वो अब इस पार्टी की सदस्य नहीं रह सकती हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा है कि, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी में नहीं रह सकती, यह पार्टी अब कायरता से प्रेरित है। ये हर मुद्दे को नस्लीय बनाकर हमें बांटते हैं और श्वेत-विरोधी नस्लवाद को भड़काते हैं। 3. विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग 4. 4. मेजर इन एशिया की छठी शिखर बैठक में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। 5. शी रोट में अपने किरदार राइटर-जासूस बनकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं एंजेला लैंसबरी का 11 अक्टूबर 2022 यानी कि मंगलवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। इस बात की घोषणा खुद उनके परिवार द्वारा की गई। यूएस मीडिया में छपी खबर के मुताबिक उनके बेटे डेम एंजेला लैंसबरी ने एक स्टेटमेंट में ये अपनी मां एंजेला के निधन की दुखद खबर उनके फैंस को दी और बताया कि एक्ट्रेस का निधन उस दौरान हुआ, जब वह अपने घर लॉस एंजेलिस में आराम से सो रही थीं। ब्रिटिश में जन्मी एंजेला पिछले 60 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थीं और उन्होंने टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभाए। कारोबार: 1. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान में कटौती की है। हालांकि, आईएमएफ के एक अधिकारी का कहना है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में भारत में हालात बेहतर रहेंगे। आईएमएफ के एक अधिकारी ने कहा कि आज हर किसी देश की आर्थिक विकास के मामले में धीमी गति हो रही है, लेकिन भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय संस्था के अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थान पर है। 2. कोल इंडिया लिमिटेड, कोयला मंत्रालय कोयला गैसीकरण परियोजनाओं पर प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों भेल, आईओसीएल और गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेगा। केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे शाम 4ः10 बजे नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करेंगे। मौसम: 1. देश में कई हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी है। अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने आज भी महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई में अभी दो-तीन दिन का वक्त लग सकता है। दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो बुधवार की सुबह आसमान में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। खेल/खिलाड़ी: 1. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटीएल) नई दिल्ली में आज से 14 अक्टूबर, 2022 तक ‘वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी-2022’ का आयोजन कर रहे हैं। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी-2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। 2. भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान के साथ करने वाली है। लेकिन, इससे पहले आई एक खबर ने जहां पाकिस्तान टीम की खुशियों में चार चांद लगा दिया है, वहीं भारतीय टीम की चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। दरअसल वॉर्म-अप मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान टीम अपना वॉर्म-अप मैच 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। इस मैच से पहले शाहीन शाह अफरीदी टीम से जुड़ जाएंगे और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान उनकी फिटनेस को टीम मैनेजमेंट द्वारा मॉनिटर किया जाएगा। वह चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाए थे।अगली खबर पढ़ें
News Update :
राष्ट्रीय: 1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज त्रिपुरा और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वह त्रिपुरा राज्य न्यायिक अकादमी का उद्घाटन करेंगी और नरसिंहगढ़, अगरतला में त्रिपुरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू राजधानी परिसर, अगरतला में एक एमएलए छात्रावास का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी। वह छात्रों के लिए महाराजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य संग्रहालय, सांस्कृतिक केंद्र अगरतला, आईआईआईटी-अगरतला में रवींद्र सता वर्षगांठ भवन, अगरतला से सड़कों, स्कूलों और छात्रावासों से संबंधित त्रिपुरा सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू त्रिपुरा सरकार द्वारा उनके सम्मान में टाउन हॉल, अगरतला में आयोजित एक नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी। 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की तिथि आज समाप्त होगी। 3. उच्चतम न्यायालय सेबी की याचिका पर ओपन कोर्ट में सुनवाई करेगी, जिसमें उसके 5 अगस्त के फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी, जिसने बाजार नियामक को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ कुछ दस्तावेज साझा करने का निर्देश दिया था। 4. नोटबंदी पर केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय। 5. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। 6. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन लगभग 10ः15 बजे कोयंबटूर जिले में कुट्टी कॉप परियोजना का शुभारंभ करेंगे। 7. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि देने मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई जाएंगे। राजनीति: 1. रोजर बिन्नी के सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को ‘अपमानित करने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया, क्योंकि वह उन्हें पार्टी में शामिल करने में विफल रहे। तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच यह संदेश फैलाने की कोशिश की थी कि राज्य में बेहद लोकप्रिय गांगुली पार्टी में शामिल होंगे। 2. भाजपा गुजरात के सभी 182 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हुए गुजरात गौरव यात्रा शुरू करेगी। 3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता में ‘विजय सम्मेलन’ आयोजित करने की संभावना। अंतर्राष्ट्रीय: 1. किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी अगले साल की जाएगी। इसके लिए 6 मई 2023 की तारीख तय की गई है। इसके लिए एक शाही समारोह वेस्टमिंस्टर एबे में आयोजित किया जाएगा। बकिंघम पैलेस ने इसकी जानकारी दी। रॉयल फैमिली की ओर से किए ट्वीट में कहा गया- किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक शनिवार 6 मई 2023 को वेस्टमिंस्टर एबे में होगा। समारोह में किंग चार्ल्स तृतीय के साथ द क्वीन कंसोर्ट यानी उनकी पत्नी कैमिला की भी ताजपोशी होगी। बता दें कि इससे पहले क्वीन एलिजाबेथ को भी करीब 16 महीने इंतजार करना पड़ा था। फरवरी 1952 में पिता के निधन के बाद वो क्वीन बनी थीं, लेकिन जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी। 2. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी से छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने पार्टी पर देश में हर मुद्दे को नस्लीय बनाने का आरोप लगाया है। गबार्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए लगभग 30 मिनट के एक वीडियो में यह घोषणा की है। तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी को नस्लवाद का दोषी ठहराते हुए कहा है कि वो अब इस पार्टी की सदस्य नहीं रह सकती हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा है कि, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी में नहीं रह सकती, यह पार्टी अब कायरता से प्रेरित है। ये हर मुद्दे को नस्लीय बनाकर हमें बांटते हैं और श्वेत-विरोधी नस्लवाद को भड़काते हैं। 3. विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस बिल्डिंग 4. 4. मेजर इन एशिया की छठी शिखर बैठक में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। 5. शी रोट में अपने किरदार राइटर-जासूस बनकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं एंजेला लैंसबरी का 11 अक्टूबर 2022 यानी कि मंगलवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। इस बात की घोषणा खुद उनके परिवार द्वारा की गई। यूएस मीडिया में छपी खबर के मुताबिक उनके बेटे डेम एंजेला लैंसबरी ने एक स्टेटमेंट में ये अपनी मां एंजेला के निधन की दुखद खबर उनके फैंस को दी और बताया कि एक्ट्रेस का निधन उस दौरान हुआ, जब वह अपने घर लॉस एंजेलिस में आराम से सो रही थीं। ब्रिटिश में जन्मी एंजेला पिछले 60 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थीं और उन्होंने टेलीविजन पर अलग-अलग किरदार निभाए। कारोबार: 1. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान में कटौती की है। हालांकि, आईएमएफ के एक अधिकारी का कहना है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में भारत में हालात बेहतर रहेंगे। आईएमएफ के एक अधिकारी ने कहा कि आज हर किसी देश की आर्थिक विकास के मामले में धीमी गति हो रही है, लेकिन भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय संस्था के अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थान पर है। 2. कोल इंडिया लिमिटेड, कोयला मंत्रालय कोयला गैसीकरण परियोजनाओं पर प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों भेल, आईओसीएल और गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेगा। केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे शाम 4ः10 बजे नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करेंगे। मौसम: 1. देश में कई हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी है। अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने आज भी महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। माना जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई में अभी दो-तीन दिन का वक्त लग सकता है। दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो बुधवार की सुबह आसमान में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। खेल/खिलाड़ी: 1. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटीएल) नई दिल्ली में आज से 14 अक्टूबर, 2022 तक ‘वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी-2022’ का आयोजन कर रहे हैं। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी-2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। 2. भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान के साथ करने वाली है। लेकिन, इससे पहले आई एक खबर ने जहां पाकिस्तान टीम की खुशियों में चार चांद लगा दिया है, वहीं भारतीय टीम की चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। दरअसल वॉर्म-अप मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान टीम अपना वॉर्म-अप मैच 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। इस मैच से पहले शाहीन शाह अफरीदी टीम से जुड़ जाएंगे और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान उनकी फिटनेस को टीम मैनेजमेंट द्वारा मॉनिटर किया जाएगा। वह चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाए थे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







