PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने 71,000 युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र

PM Modi
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:33 AM
bookmark

PM Modi: युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला’’ के तहत मंगलवार को 71,000 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें।

PM Modi

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को रोजगार के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का यह अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री ने युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि युवाओं की प्रतिभा और उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले अक्टूबर महीने में ‘‘रोजगार मेला’’ की शुरुआत की थी। उन्होंने एक समारोह में 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे।

पिछली बार जिन श्रेणियों में युवाओं को नियुक्ति दी गई थी, उनके अतिरिक्त इस बार शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, रेडियाग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस बार अच्छी खासी संख्या में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों में भी युवाओं को नियुक्ति दी गई है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स ‘‘कर्मयोगी प्रारंभ’’ की भी शुरुआत की।

इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता और ईमानदारी, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ व भत्ते से संबंधित जानकारियां शामिल होंगी, जो उन्हें नीतियों के अनुकूल तथा नयी भूमिका में आसानी से ढल जाने में मदद करेंगी।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों और विभागों को स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को यथाशीघ्र भरने का निर्देश दिया था।

Politics माकपा ने वर्षों तक त्रिपुरा में राज करने के लिए हिंदुओं-मुस्लिमों को विभाजित किया : केंद्रीय मंत्री

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Politics माकपा ने वर्षों तक त्रिपुरा में राज करने के लिए हिंदुओं-मुस्लिमों को विभाजित किया : केंद्रीय मंत्री

03 2
Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:13 AM
bookmark
Politics: केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वर्षों तक त्रिपुरा पर राज करने के लिए हिंदुओं और मुस्लिमों को विभाजित किया। सिपाहीजला जिले के सोनामूडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भौमिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो समुदायों को विभाजित करने में यकीन नहीं रखती है क्योंकि पार्टी का ध्यान ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर है।

Politics

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी माकपा हमेशा भाजपा को अल्पसंख्यक विरोधी दिखाने की कोशिश करती है। उन्होंने वर्षों तक राज्य पर शासन करने के लिए हिंदुओं और मुस्लिमों को विभाजित किया। अब उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है।’’ सोनामूडा से ताल्लुक रखने वाली भौमिक ने माकपा पर इस उपमंडल के सामाजिक-आर्थिक विकास को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया जहां अच्छी-खासी अल्पसंख्यक आबादी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने दावा किया कि भाजपा नीत सरकार ने राज्य के विकास के लिए काफी कुछ किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने त्रिपुरा के गोमती जिले में मतबारी को बांग्लादेश के कोमिला से जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सड़क को हाल में मंजूरी दी है। भौमिक ने यह भी एलान किया कि दो दिवसीय भारत-बांग्ला मुक्तियुद्ध उत्सव 12 दिसंबर को सोनामूडा में शुरू होगा।

Uttar Pradesh: यूपी में कार पलटने से पांच लोगों की मौत, सात घायल

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News : दोस्त का करीबी दोस्त बताकर 18.5 लाख रुपये की ठगी

School frauds
Noida News: Cheated in the name of Ayushman Bharat Employment Scheme
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:03 AM
bookmark
 

Maharashtra News :  नागपुर,  नागपुर निवासी 52 वर्षीय एक व्यक्ति से उसके किसी करीबी दोस्त का नाम लेकर एक व्यक्ति ने 18.5 लाख रुपये ठग लिए ।  यशोधरा नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता, मनिंदर सिंह जब्बाल (52) को 16 नवंबर को एक व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल आया जिसने खुद को कनाडा से बग्गा सिंह बताया। कॉल करने वाला ने उसे बताया कि वह जब्बाल के दोस्त का करीबी दोस्त है जो उस समय कनाडा में एक शादी समारोह में था। उसने (बग्गा) यह भी कहा कि उसकी मां को नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और जब्बाल से चिकित्सा खर्चों का निपटान करने के लिए तत्काल कुछ भुगतान ऑनलाइन करने का अनुरोध किया। ‘कॉलर’ ने यह भी आश्वासन दिया कि वह जल्द ही जब्बाल के बैंक खाते में पैसे भेज देगा। कुछ मिनट बाद, जब्बाल को एक अन्य व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद के बैंक अधिकारी होने का दावा किया और उसे बताया कि पैसे भेजे जा रहे हैं, लेकिन बैंक का सर्वर डाउन होने के कारण इसमें समय लग रहा है। जब्बाल ने उस ‘कॉलर’ पर भरोसा किया जिसने खुद को बग्गा सिंह के बताया था और विभिन्न बैंक खातों में निर्देशानुसार कुल 18.5 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए।

 

Maharashtra News :

बाद में उसे अहसास हुआ कि यह एक घोटाला था, लेकिन तब तक ‘बग्गा सिंह’ पहुंच से बाहर हो गया था। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।