Ind Vs WI:भारत ने जीत के साथ किया आगाज़, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी शिकस्त

Ind Vs WI:भारत ने जीत के साथ किया आगाज़, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी शिकस्त
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:27 AM
bookmark
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) को 6 विकेट से हराया है। इसके बाद ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हो गए। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी (First Batting) करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारत (Indian Team) ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर ही टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए WI 176 रन का स्कोर बना सकी और ऑलआउट हो गई। जेसन होल्डर (57) ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए । वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाने में कामयाब हो गए। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 3 विकेट लिया।

वेस्टइंडीज के टाॅप आर्डर ने किया निराश

टॉस हारकर पहले बॉलिंग करने का फैसला भारत (Ind Vs WI) के पक्ष में साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने 71 के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिया था। शाई होप (8) रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में ब्रैंडन किंग (13) को आउट करने में कामयाब हुए थे और चार गेंदों के बाद डैरेन ब्रावो (18) को आउट पवेलियन वापस भेज दिया।

चहल ने पूरा किए 100 विकेट

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 100 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लिया है। उन्होंने 20वी ओवर में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया (Team India) की स्थिति मजबूत कर दिया। चहल ने पहले निकोलस पूरन (18) और फिर पोलार्ड (0) को आउट किया।

होल्डर-एलन ने वेस्टइंंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

एक समय पर वेस्टइंडीज 79/7 की आधा से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई थी। उस समय टीम का 100 रन बनाना भी मुश्किल ही लग रहा था। जेसन होल्डर (Jason Holder) और फैबियन एलन ने 91 गेंदों पर 78 रन जोड़कर पारी को संभाला था जिसके चलते वेस्टइंडीज 176 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। इस साझेदारी को सुंदर ने शानदार गेंद पर एलन (29) को आउट कर तोड़ दिया।
अगली खबर पढ़ें

Indian cricket team paid tribute: लता मंगेशकर को टीम इंडिया का सलाम, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारतीय खिलाड़ी

Indian cricket team paid tribute: लता मंगेशकर को टीम इंडिया का सलाम, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारतीय खिलाड़ी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies)के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendar Modi Stadium)में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही, भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में लता दीदी(Lata Didi) के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। बता दें BCCI ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी है। BCCI ने पोस्ट में लिखा"The Indian Cricket Team is wearing black armbands today to pay their respects to Bharat Ratna Lata Mangeshkar ji who left for her heavenly abode on Sunday morning. The queen of melody, Lata didi loved cricket, always supported the game and backed Team India." बता दें कि मशहूर गायिका लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। कोरोना और निमोनिया से पीड़ित होने के बाद मेगास्टार को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, कोरोना से उबरने के बाद, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)की शनिवार को हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar)की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय ध्वज भी सम्मान के प्रतीक के रूप में दो दिनों के लिए आधा झुका रहेगा, और उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। BCCI के सचिव जय शाह ने दी श्रद्धांजलि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह(Jai shah) ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट में गहरी दिलचस्पी लेती थीं और अपने तरीके से योगदान दिया है। वह अब हमारे बीच नहीं हैं और यह दिल तोड़ने वाला है। यह अपूरणीय क्षति है। Read Also: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने मुंबई जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अगली खबर पढ़ें

Women's Cricket:महिला IPL पर दोबारा हो रहा मंथन, माइकल वाॅन ने दी ये सलाह

Women's Cricket:महिला IPL पर दोबारा हो रहा मंथन, माइकल वाॅन ने दी ये सलाह
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:23 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में महिला (Women's Cricket) IPL को लेकर लम्बे समय से बहस जारी है। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बात करने के बाद ये बहस दोबारा शुरुआत हो गई है। गांगुली ने जानकारी दिया है कि बोर्ड द्वारा महिला IPL पर विचार चल रहा है, लेकिन इसके लिए महिला खिलाड़ियों की इजाफा करना पड़ सकता है। पूर्व इंग्लिश कप्तान (England Captain) माइकल वॉन ने इसको लेकर कुछ सलाह दी है। इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर में साझा किया है कि अभी महिला IPL ही प्राथमिकता सबसे पहली हो जाती है। माइकल वॉन ने सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को टैग करने के दौरान अपने ट्विटर पर लिख दिया है कि, 'महिला IPL इस वक्त आपकी प्राथमिकता होना सबसे अहम होता है। https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1489280382998622217?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1489280382998622217%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fformer-england-skipper-michael-vaughan-asks-sourav-ganguly-to-priorities-womens-ipl-as-soon-as-possible-tspo-1405141-2022-02-04 उन्होंने बताया है कि, 'हम जरूर महिला IPL होस्ट करने की योजन बना रहे हैं, भविष्य में हम एक बड़ी लीग भी होस्ट  कर सकते हैं, हम इसे तब होस्ट करने में ज्यादा सक्षम होने वाले हैं, जब महिला क्रिकेटरों की संख्या में बढ़ोतरी होने जा रही है। अभी इस साल IPL प्लेऑफ के दौरान महिला टी-20 चैलेंज कप का आयोजन होने जा रहा है।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) हर साल महिला बिग बैश लीग का आयोजन करता है, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ECB) ने भी अपने नए प्रारूप में महिला क्रिकेट (Women's Cricket) को शामिल कर लिया है। कई क्रिकेट फैंस ने BCCI द्वारा महिला क्रिकेट की तरफ बेरुखी की आलोचना भी किया है। इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी महिला IPL लीग की मांग सामने रख दिया है। भारतीय महिला टीम साल 2017 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई थी, ऐसे में खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव के लिए इस तरह के अहम और मशहूर टूर्नामेंट की भारत (India) में काफी जरुरत बढ़ती नज़र आ रही है।