Monday, 13 January 2025

Ashes Test:रोमांचक महिला एशेज टेस्ट हुआ ड्राॅ, ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई था जीत के करीब

नई दिल्ली: महिलाओं का एकमात्र ऐतिहासिक एशेज टेस्ट (Ashes Test) मैच 27 जनवरी से केनबरा में हुआ, जो आखिर तक…

Ashes Test:रोमांचक महिला एशेज टेस्ट हुआ ड्राॅ, ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई था जीत के करीब

नई दिल्ली: महिलाओं का एकमात्र ऐतिहासिक एशेज टेस्ट (Ashes Test) मैच 27 जनवरी से केनबरा में हुआ, जो आखिर तक काफी रोमांच से भरा हुआ था। मैच 4 दिवसीय टेस्ट के आखिरी दिन रविवार (30 जनवरी) के दिन मैच ड्र्रॅा हो गया जिसमें कई सारे उतार चढ़ाव हुए थे। आखिरी दिन इंग्लैंड टीम को 12 बॉल पर जीतने के लिए 13 रन की जरुरत थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) को सिर्फ एक विकेट चाहिए था।

मैच की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड को नामुमकिन 12 रन बनाने थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Ashes Test) को जीतने के लिए केवल एक विकेट की जरुरत थी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान (Captain) मेग लेनिंग ने सारे फील्डर बल्लेबाज को एकदम करीब कर दिया ताकि बल्लेबाज पर दबाव बनाया जा सके, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद कैट क्रॉस ने आखिरी बॉल डिफेंड कर दिया जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया।

मैच में टॉस हारकर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट पर 337 रन बनाकर पारी घोषित किया था जिसके बाद कंगारू टीम की स्थिति काफी मजबूत लग रही थी। पहली पारी में उतरी इंग्लैंड टीम 297 रन पर आल आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 216 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया और 257 रन इंगलैंंड को जीतने के लिए चाहिए था। जवाब में मैच खत्म होने तक इंग्लैंड टीम 9 विकेट पर 245 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया।

आखिरी दिन की बात करें तो इंग्लैंड टीम (England Team) को जीत के लिए 18 बॉल पर 17 रन चाहिए था। यहां से साफ संकेत मिल रहे थे कि टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, क्योंकि उसके पास तीन विकेट ही बचे थे। यहां से लेग स्पिनर अलाना किंग (Alana King) ने एक ओवर में दो विकेट लेने के बाद इंग्लैंड टीम की हालत कमजोर कर दिया। इंग्लिश टीम को 12 बॉल पर जीतने के लिए 13 रन बनाना था और उसके पास एक ही विकेट बाकी रह गए थे।

यहां से बाजी पलट गई और ऑस्ट्रेलिया की जीतने की संभावना बढ़ गई। तेज गेंदबाज Annabel Sutherland ने अपने ओवर में सिर्फ एक रन देकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। बल्लेबाज कैट क्रॉस ने मोर्चा संभाला और आखिरी 12 बॉल खेलकर मैच ड्राॅ करवाने में सफल हो गई।

Related Post