एक साथ 7 लाइन में होंगे रामलला के दर्शन, प्रसार भारती पर होगा सीधा प्रसारण

WhatsApp Image 2024 04 06 at 10.10.57 AM
Ayodhya News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:30 PM
bookmark
Ayodhya News : कुछ ही दिनों में रामनवमी का पर्व आने वाले है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राममंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला भी तेजी से बढ़ने लगा है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए राममंदिर ट्रस्ट की ओर से दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद मणिराम दास छावनी में बैठक का आयोजन किया गया। जहां कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जानकारी के अनुसार रामनवमी पर भीड़ देखते हुए अयोध्या आने वाले भक्तों को अब श्रीराम लला के दर्शन के लिए चार की बजाय सात पंक्तियों देखने को मिलेंगी। इसके अलावा 24 घंटे रामलला के दर्शन पर भी बैठक में मंथन किया गया। जिसके बाद बैठक में यह तय हुआ कि लगभग 19 से 20 घंटे राम भक्तों के लिए रामलला के पट खुले जाएंगे, जबकि तीन से चार घंटे श्रृंगार और भोग में लगेगा।

LED स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण

इसके अलावा रामनवमी के दौरान आयोध्या में आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए बैठक में यह तय हुआ कि रामनवमी पर नगर निगम सहित आस-पास की बाजारों में लगभग सौ एलईडी स्क्रीन से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही भक्तों को गर्मी के दौरान गर्म फर्श पर न खड़ा होने पड़े, इसलिए मैट बिछाई जाएगी। रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के के लिए पानी और ओआरएस की व्यवस्था भी की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामनवमी के मौके पर सौ जगह एलईडी से सीधा प्रसारण होगा। रामनगरी और आसपास के प्रमुख मार्केट में एलईडी स्क्रीन के जरिए रामलला के जन्मोत्सव का किया जाएगा। सीधा प्रसारण प्रसार भारती के माध्यम से होगा। Ayodhya News 

प्रसार भराती से होगा प्रसारण

अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से अपील की है कि प्रसार भारती चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिससे लोग घर बैठे ही रामलला के जन्मोत्सव का दर्शन कर सकें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पड़ोस गांव और कस्बो में रामलला का जन्मोत्सव मनाए।

किसान नेता ने दी CM योगी को भद्दी गालियां, ऑडियो हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

CM योगी को गाली देने के मामले में आया नया मोड़, मिली धमकी

Up news
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:45 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसान नेता भानू प्रताप सिंह ने गाली दी है। UP के CM योगी को गाली देने का यह मामला तूल पकड़ रहा है। भानू प्रताप सिंह के संगठन से जुड़े बड़े किसान नेताओं का आरोप है कि भानू प्रताप सिंह तथा उनके चेले धमकियां दे रहे हैं। किसान नेताओं का यह भी कहना है कि उन्हें भानू प्रताप सिंह से जान का खतरा है।

UP News

चेतना मंच ने इस मामले में किसान नेताओं से बात की है। आप भी सुन लीजिए किसान नेताओं का दु:ख-दर्द....

क्या है पूरा मामला ?

जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि भारतीय किसान यूनियन भानू के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में भानु प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुनाई पड़ रहे है। भानु प्रताप सिंह का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस समाचार पर आगे बढ़ने से पहले आप भी सुन लीजिए ये वायरल ऑडियो।

UP News

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (भानू) के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में भानू प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक देवेन्द्र कुमार त्यागी के साथ बात कर रहे हैं। इस बातचीत में भानू प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर अनेक ट्वीट किए गए हैं। X पर ट्वीट करके चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग उत्तर प्रदेश पुलिस के DGP से की है। समाचार लिखे जाने तक इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है।

उत्तर प्रदेश में नया जुमला “मूछे हों तो बालकिशन जैसी”, मूछ हुई वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में नया जुमला “मूछे हों तो बालकिशन जैसी”, मूछ हुई वायरल

Capture 9 3
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:27 PM
bookmark
UP News : आपने एक फिल्मी डायलोग तो सुना ही होगा जिसमें बोला गया है कि, “मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी” लेकिन आज आपको एक शख्स की मूंछों के बारे में बताने वाले है जिसकी मूछों को देखकर अब कभी भी नत्थू लाल की मूछें याद नहीं आएगी। दरअसल उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले  बाल किशन राजपूत की मूंछों की लंबाई को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। बालकिशन राजपूत की मूंछों की लंबाई एक-दो फीट नहीं बल्कि पूरे 24 फीट है। जी हां आपने ठीक पढ़ा है उत्तर प्रदेश के रहने वाले बालकिशन की लंबाई पूरी 24 फुट है। बताया जा रहा है कि बाल किशन 35 सालों से अपनी मूछों को बढ़ा रहे हैं और उन्होंने अपनी मूंछें कभी नहीं काटी हैं।

UP News

क्या है मूछों वाला मामला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ तहसील के बरुवा गांव के रहने वाले 64 साल के बाल किशन राजपूत की 24 फुट की मूंछों की चर्चा इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है। बाल किशन का कहना है कि उन्होंने 35 साल से अपनी मूंछें नहीं कटवाई हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले बाल किशन राजपूत की तस्वीर भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि बाल किशन अपनी मूंछों का जूड़ा बनाकर उसे डोरे की मदद से अपने कान पर लटकाए रहते हैं। बाल किशन का कहना है कि रोज नहाने के दौरान ही वह अपनी मूंछों को खोलते हैं। मूंछों के कारण ही उत्तर प्रदेश के पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में बाल किशन की अलग पहचान बनी हुई है। लंबी मूछें रखने को लेकर बाल किशन को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के लोग कह रहें है कि मूछें हो तो बाल किशन जैसी।

छोटी मूंछों को लेकर हुई थी बेईज्जती

बरुवा गांव निवासी बाल किशन राजपूत एक किसान हैं। बाल किशन के परिवार में पत्नी, माता-पिता और बच्चों का भरा-पूरा परिवार है। बाल किशन ने बताया की उनकी मूंछों को देखकर लोगो आकर्षित और खुश होते हैं। उन्होंने बताया कि बात 1991 की है। मारपीट के किसी केस में वह जेल में बंद थे। उसी दौरान उनकी मूंछों की लंबाई आठ इंच की रही होगीष उस वक्त में जेल में फूलन देवी गैंग का मशहूर डकैत लाखन सिंह भी था, जिसकी मूंछों की लंबाई करीब 24 इंच के आसपास थी। जेल में मुंसिफ मजिस्ट्रेट के सामने लाखन सिंह की शिनाख्त परेड होनी थी। सभी मूंछ वाले बंदियों को लाकर लाइन में खड़ा कर दिया गया। उन्होंने बकाया कि वह भी बंदियों की लाइन में थे लेकिन उसकी आठ इंच लंबी मूंछें देखकर मुंसिफ मजिस्ट्रेट ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे लाइन से हटा दिया। यह बात उसे चुभ गई। उसने उसी दिन से प्रतिज्ञा कर ली कि यदि लाखन सिंह की मूंछें 24 इंच की हैं, तो वह भी अपनी मूंछें 24 फीट की करेगा। तब से लेकर आजतक वह अपनी मूंछों की देखभाल बच्चों की तरह करते आ रहे हैं। इसी दौरान पिता की मौत हुई तो उसने मूंछें मुंड़वाने के बजाए छोटी करवा ली थी, लेकिन कटवाई नहीं है।

कई बार मिले पुरस्कार

बाल किशन बताते हैं कि मूंछों से उसे अलग पहचान मिली है। वह कहीं भी जाते हैं तो लोग बड़ी अचरज भरी नजरों से उन्हे देखते हैं। अधिकारी लोग भी उनके साथ फोटो भी खिंचाते हैं। उनका कहना है कि उनके छोटे-मोटे काम उनकी मूंछे दिखाने मात्र से हो जाते हैं। बला किशन ने बताया कि ग्वालियर में लगने वाली नुमाइश में उन्हें लंबी मूंछें रखने पर पांच हजार रुपये और एक चांदी का गदा पुरस्कार स्वरूप मिला था। उन्हो ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी तीन बार मिल चुके है।

दीमक की मिट्टी से धोते है मूछें

बालकिशन राजपूत का कहना है कि महिलाएं उनकी मूंछों की तारीफ करती हैं। वे उनसे अपने बालों की देखभाल के लिए टिप्स मांगती है। वे बताते हैं कि महिलाएं कच्चे आंवले और मट्ठे से अपने बालों को धोएं, तो उनके बाल काले, घने और लंबे रहेंगे। बालकिशन ने बताया कि मट्ठे में दीमक की मिट्टी को मिलाकर वह अपनी मूछों को धोते है, जिससे उनकी मछों की इतनी लंबाई हुई है।

किसान नेता ने दी CM योगी को भद्दी गालियां, ऑडियो हुआ वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें