स्टेडियमों की बाढ़ लाएगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश के हर गांव से निकलेगा अगला चैंपियन

CM Yogi Big Decision
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jun 2025 06:25 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अब बड़ा मंच मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण स्टेडियम और हर मंडल में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण की योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं ताकि खेल सुविधाओं का जाल गांव-गांव तक फैलाया जा सके।

खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर मंच

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में मौजूद छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार की यह पहल मील का पत्थर साबित हो सकती है। खेल विभाग की ओर से कहा गया है कि, अब कोई भी खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में अपने सपनों से समझौता नहीं करेगा। प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम और हर मंडल में एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाया जाएगा जिसे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाएगा।

प्रतियोगिताओं को मिलेगा नया विस्तार

सीएम योगी ने खेल प्रतियोगिताओं को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक की सभी प्रतियोगिताओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एमपी-एमएलए स्पोर्ट्स गेम्स से इनका समन्वय किया जाएगा। हर जिले में हर आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी ताकि नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ सकें।

कहां-कहां बनेंगे नए स्टेडियम?

फिलहाल जिन विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक युवा कल्याण विभाग की ओर से कोई ग्रामीण स्टेडियम नहीं बना है वहां भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अलीगढ़ जिले के गभाना विधानसभा के चंडौस और जवां विकासखंड, इगलास विधानसभा के इगलास और गोंडा विकासखंड में स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं।

जिलों को दिए गए स्पष्ट निर्देश

जिला प्रशासन को प्रमुख सचिव, युवा कल्याण विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि जहां स्टेडियम नहीं हैं वहां तत्काल भूमि का चयन कर प्रस्ताव तैयार करें। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि खसरा-खतौनी और नजरी नक्शे के साथ प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर भेजें  ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके। योगी सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। ग्रामीण इलाकों में स्टेडियम और ओपन जिम के निर्माण से जहां खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी, वहीं राज्य की पहचान भी खेल मानचित्र पर और मजबूत होगी। UP News

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 127 पीसीएस अफसर के तबादले

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सपा ने तीन बागी विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता, PDA विरोधी बताया

UP News 100
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:13 AM
bookmark

UP News :  उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने संगठनात्मक अनुशासन और विचारधारा के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए अपने तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये तीनों विधायक राज्यसभा चुनाव 2024 के दौरान क्रॉस वोटिंग के दोषी पाए गए थे और लंबे समय से पार्टी गतिविधियों से भी दूरी बनाए हुए थे।

सपा ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि पार्टी के सिद्धांतों और वैचारिक दिशा के विरुद्ध काम करने वाले इन जनप्रतिनिधियों के लिए संगठन में कोई स्थान नहीं है। पार्टी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि इन विधायकों को आत्ममंथन और लौटने के लिए 'हृदय परिवर्तन' की एक अवसर-संधि दी गई थी, जिसकी समय-सीमा अब समाप्त हो चुकी है।

निष्कासित विधायकों के नाम

  1. अभय सिंह — विधायक, गोशाईगंज

  2. राकेश प्रताप सिंह — विधायक, गौरीगंज

  3. मनोज कुमार पाण्डेय — विधायक, ऊंचाहार

सपा के अनुसार, यह कदम जनहित में और पार्टी की मूल विचारधारा की रक्षा के लिए अनिवार्य हो गया था। बयान में कहा गया है कि साम्प्रदायिकता, विघटनकारी सोच और 'पीडीए विरोधी' मानसिकता का साथ देने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए सपा में कोई स्थान नहीं होगा।

UP News

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की पृष्ठभूमि

2024 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें समाजवादी पार्टी ने तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। सपा के सात विधायकों ने भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी, जबकि एक विधायक ने मतदान में भाग ही नहीं लिया। इससे सपा के उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा था और भाजपा को अतिरिक्त लाभ मिल गया था। चुनाव के बाद इन तीनों विधायकों ने सपा की किसी भी बैठक, कार्यक्रम या संगठनात्मक गतिविधि में भाग नहीं लिया था। अंदरखाने में इनके निष्कासन की चर्चा पहले से थी, और अब पार्टी ने इसे आधिकारिक रूप दे दिया है।    UP News

काशी में आज विकास पर विराट मंथन, अमित शाह संग चार मुख्यमंत्री होंगे शरीक

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

काशी में आज विकास पर विराट मंथन, अमित शाह संग चार मुख्यमंत्री होंगे शरीक

UP News 99
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:58 AM
bookmark

UP News :  गंगा तट की ऐतिहासिक नगरी काशी आज एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और प्रशासनिक विमर्श की साक्षी बनेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की 25वीं बैठक आयोजित हो रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। यह पहली बार है जब यह बैठक वाराणसी की भूमि पर आयोजित हो रही है।

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह रविवार शाम वाराणसी पहुंचे और उनके स्वागत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चारों राज्यों के मुख्यमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपस्थित रहे। परंपरागत काशी शैली में गृहमंत्री का स्वागत हुआ और सभी नेता बाबा काल भैरव एवं बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी द्वारा आयोजित विशेष रात्रिभोज में सभी अतिथि शामिल होंगे।

आज सुबह ताज होटल में होगी अहम बैठक

बैठक सोमवार, 24 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होटल ताज में प्रस्तावित है। यह बैठक न केवल प्रशासनिक समन्वय का मंच होगी, बल्कि सुरक्षा, अवसंरचना, सीमावर्ती राज्यों के मुद्दे, जल प्रबंधन और औद्योगिक विकास जैसे विषयों पर भी ठोस विमर्श होगा। चारों राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग के प्रतिनिधि और अंतरराज्यीय परिषद से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी इस अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।

सुरक्षा और स्वागत में दिखेगी काशी की सांस्कृतिक झलक

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से गृह मंत्री के स्वागत की भव्य योजना बनाई गई है। काशी की परंपरागत आत्मा को जीवंत करते हुए 11 विभिन्न स्थानों पर ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन इस अभिनंदन में भाग लेंगे।      UP News

OTT स्क्रीन पर लौट रहे सुपरहिट शोज़, देखें इस हफ्ते की चर्चित रिलीज़ लिस्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।