मुरादाबाद में अपराधी बेखौफ, मौलाना के सीने में दाग दी गोली

Untitled design 2024 06 11T135252.983
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:12 AM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से लगातार हत्या के मामले सामने आते जा रहे हैं। जिससे मुरादाबाद के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इसी बीच मुरादाबाद में एक ओर हत्या होने का मामला गर्माया हुआ है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में एक इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Uttar Pradesh News

मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव का बताया जा रहा है। जहां एक इमाम की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इमाम का शव घर के पास स्थित खंडहर में मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपितों का पता लगाने में जुट गई है।

क्या था पूरा मामला?

मृतक की पहचान रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के चाऊपुरा मसवासी गांव निवासी मौलाना अकरम के नाम से की गई है, जो भैंसिया गांव में अपने परिवार के साथ रहकर एक बड़ी मस्जिद में इमामत करते थे। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन से इमाम की पत्नी बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में गई है। मौलाना अकरम और उनके तीन बच्चे घर में अकेले थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के करीब चार बजे इमाम के पास कॉल करके उन्हें बुलाया गया और घर से निकलते ही आरोपियों ने उनके सीने में गोली मार दी। सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया सुबह भैंसिया गांव में इमाम का शव मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार वाले किसी भी तरह की रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।

एक और मामला आया सामने Uttar Pradesh News

इसके अलावा मुरादाबाद से एक ओर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में एक पीतल कारोबारी के बेटे को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के समय युवक अपने दोस्त की बहन की शादी से  अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलने परिजन मौके पर आए और घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली रेफर किया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर मृतक के पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर के बेटे अक्सर रंगदारी की डिमांड करते थे। हमने पैसे नहीं दिए तो मेरे बेटे को मार डाला।

पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

इस मामले को लेकर सीओ कोतवाली ने बताया कि, घटना के पीछे तात्कालिक कहासुनी की बात सामने आई है। दोनों पक्षों में किसी पुरानी रंजिश के बारे में अभी जानकारी नहीं हुई है। हमलावरों में समीर का नाम सामने आया है। आगे उनका कहना है कि समीर का पिता सोहराब नागफनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबको हंसाने वाले उत्तर प्रदेश के चार यूट्यूबर की हो गई दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश वालों के लिए आई खराब खबर, बढ़ेंगे बिजली के रेट

WhatsApp Image 2023 04 28 at 9.30.43 AM
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:58 PM
bookmark
UP News :  उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक खराब खबर आई है। खबर यह है कि उत्तर प्रदेश में बिजली के रेट बढऩे वाले हैं। उत्तर प्रदेश के बिजली वाले विभाग ने बिजली के रेट 44 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव पास हो गया तो उत्तर प्रदेश के नागरिकों के बिजली के बिल डबल हो जाएंगे। राहत की बात यह है कि बिजली के रेट बढ़ाने का विरोध भी शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने दिया रेट बढ़ाने का प्रस्ताव

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली की व्यवस्था उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन संभालता है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने पूरे प्रदेश में बिजली के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि कॉस्ट डाटा बुक में कनेक्शन लेते वक्त ली जाने वाली सामग्री व अन्य मदों में बढ़ोतरी की गई है। यह घरेलू उपभोक्ता के लिए करीब 44 फीसदी तो उद्योगों के लिए 50 से 100 फीसदी तक महंगी हो सकती है। पावर कॉरपोरेशन ने नया प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है।

UP News

इसकी जानकारी मिलते ही राज्य उपभोक्ता परिषद ने विरोध का एलान कर दिया है। परिषद का कहना है कि पिछले चार साल से कोई दर नहीं बढ़ी है, इसलिए आगे भी नहीं बढऩे दी जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार नए विद्युत कनेक्शन की दरों, मीटर का मूल्य, खंभा, ट्रांसफार्मर, प्रतिभूति राशि, प्रोसेसिंग फीस आदि के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। खास बात यह है कि प्रतिभूति राशि में 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। इन बढ़ी हुई दरों पर नियामक आयोग सभी पक्षों के बीच सुनवाई करेगा। इसके बाद नई दरें जारी होंगी। वर्तमान में 2019 में जारी की गई डाटा बुक लागू है। यह हर दो से तीन साल के लिए बनाई जाती है, लेकिन पावर कॉरपोरेशन द्वारा कॉस्ट डाटा बुक समय से न दाखिल करने की वजह से इस बार देर से जारी हो रही है।

विरोध भी शुरू

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के प्रस्ताव का विरोध भी शुरू हो गया है। इस विषय में राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक में मामले को रखा जाएगा। यह प्रस्ताव पूरी तरह से उपभोक्ता विरोधी है। इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। UP News

भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगे CM योगी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट से जितिन प्रसाद ने दिया इस्तीफा

JITI e1718088265574
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:13 AM
bookmark
UP News : नरेंद्र मोदी ने रविवार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम के अलावा 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस बार भले ही बीजेपी को लोकसभा चुनावों में यूपी में निराशा हाथ लगी हो, लेकिन मोदी मंत्रिमंडल में यूपी को भरपूर जगह मिली है। नए मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा मंत्री उत्तर प्रदेश से ही हैं। इसमें योगी कैबिनेट में लोक निर्माण विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे जितिन प्रसाद का नाम भी शामिल है। पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए जितिन ने मंगलवार को विधान परिषद सदस्य और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

राहुल - ज्योतिरादित्य के साथ की पढ़ाई

UP News

जितिन प्रसाद को केंद्र में वाणिज्य-उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीकी का राज्य मंत्री बनाया गया है। जितिन प्रसाद ने एक दशक के बाद केंद्रीय कैबिनेट में वापसी की है। इससे पहले मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में जितिन प्रसाद सबसे युवा मंत्रियों में से एक थे। जितिन ने देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पढ़ाई की है।

2001 में शुरू किया राजनीतिक सफर

UP News

इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से डिग्री प्राप्त की और फिर एमबीए किया। 2001 में जितिन प्रसाद ने भारतीय युवा कांग्रेस के साथ महासचिव के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 2004 में उन्होंने अपना पहला चुनाव जीता और 14 वीं लोकसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सांसद चुने गए। इस जीत के बाद कांग्रेस ने उन्हें इस्पात मंत्री बनाया। इसके बाद 2009 में उन्होंने लखीमपुर खीरी के धौरहरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

2021 में थामा था बीजेपी का हाथ

UP News

इस जीत के बाद उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया। लेकिन 2014 के चुनाव में मोदी लहर के चलते उनको हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांग्रेस की नीतियों से क्षुब्ध होकर जितिन प्रसाद ने 9 जून, 2021 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई इसके बाद वह केन्द्र की राजनीति छोड़ उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य बनाकर यूपी में लोकनिर्माण विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।

भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगे CM योगी