शर्मनाक : UP के जालौन में नारी वंदन सम्मेलन के दौरान BJP महिला कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूसे

BJP MAHILA e1697691856339
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:58 PM
bookmark
UP News :  वीडियो वायरल। उत्तर प्रदेश के जालौन में नारी वंदन सम्मेलन के दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गई । महिलाओं के बीच जम कर लात घूसे भी चले ।  महिलाओं के आपस में बाल खींच खींच कर मार पीट की शर्मनाक घटना सामने आने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है । घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकि महिलाओं के बीच मार पीट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं महिलाओं  ने वहाँ मौजूद पुरुषों के साथ भी हाथा पाई की । https://twitter.com/i/status/1714976192577802440    

ग्रेटर नोएडा आएंगे राकेश टिकैत , बिजली के दफ़्तर पर जड़ेंगे ताला

UP News

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो 

वीडियो में दिख रहा है कि महिला कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को बाल पकड़ पकड़ कर मार रही है और लात घुसे चला रही हैं। इतना ही नहीं इस आपसी मारधाड़ में एक युवक भी महिला पर हाथ चलाते हुए और मारते पीटते दिख रहा है। नारी वंदन सम्मेलन के दौरान मारधाड़ की ये घटना कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीच सड़क पर जमकर हुआ बवाल बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के बीच जब ये बवाल हो रहा था तो उस वक्त वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. किसी भी भी मामला शांत कराने की कोशिश नहीं की. इस दौरान कई लोग महिलाओं की बीच हो रही इस मारपीट का वीडियो भी बनाते दिखे. दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नारी शक्ति वंदन कानून की जानकारी देने के लिए सभी विधान सभा वार इस तरह के महिला सम्मेलन कराए जा रहे हैं. जालौन में भी इसी तर्ज पर नारी शक्ति वंदन सम्मेलन बुलाया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा पहुंचे थे. वहीं यूपी सरकार की पूर्व मंत्री अर्चना पाण्डेय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. UP News प्रस्तुति मीना कौशिक

नवरात्रि के पांचवें दिन माँ स्कंदमाता के साथ करें देवी ललिता का पूजन बनी रहेगी सुख समृद्धि 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गोंडा में युवक ने लोन न मिलने पर आत्मदाह किया

16 5 e1697635105565
Gonda News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:42 AM
bookmark
Gonda News गोंडा। वीडि‍यो/गोंडा जिला के नगर कोतवाली के अंतर्गत एक आईटीआई डिप्लोमा धारक युवक दिव्यराज पांडे ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लोन न दिए जाने से आहत होकर बैंक के सामने ही खुद को आग लगा ली। यह दर्दनाक हादसा गोंडा जिले के नगर कोतवाली मुख्य भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने ही हुआ। जानकार सूत्रों के मुताबिक युवक दिव्यराज को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा ने आरटीओ प्लांट लगाने के लिए ऋण देने से इनकार कर दिया था। युवक ने लोन न मिलने की स्थिति में प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इसका वीडियो अभी सामने आया है। नगर कोतवाली के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आरओ प्लांट लगाने के लिए ऋण लेने आए सराहरा पांडेय पुरवा इटियाथोक के दिव्यराज पांडेय बैंक कर्मियों के मना करने पर आहत हो गए और शाखा से बाहर निकलकर बीच सड़क पर खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

आत्मदाह करने वाले को बचाने वाला भी झुलसा

जानकारी के मुताबिक युवक को बचाने में प्रदीप पांडेय नामक युवक भी झुलसा है और दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर की आत्मदाह का प्रयास

जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर सड़क पर ही आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आत्मदाह के पत्र की पुष्टि अभी तक नहीं की है। पत्र पुलिस के पास बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि दिव्यराज पांडेय ने पेट्रोल डालकर आग ली, उसे बचाने में युवक प्रदीप कुमार झुलस गया है। आत्मदाह करने वाले युवक दिव्यराज और उसे बचाने के प्रयास में झुलसे युवक प्रदीप पांडे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। प्रस्तुति मीना कौशिक

UP News : बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे के चार मंजिला होटल पर चला बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे के चार मंजिला होटल पर चला बाबा का बुलडोजर

Maafiyaaa e1697613443342
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:43 PM
bookmark
UP News : बसपा नेता और माफिया अनुपम दुबे के कब्रिस्तान की जमीन पर बना साढ़े चार करोड़ का होटल लगभग 16 घंटे में प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। फरुखाबाद में ये होटल चार मंज़िल का बना था। पत्नी मीनाक्षी दुबे ने बताया कि हाई कोर्ट से स्टे के बाद भी प्रशासन मनमानी कर रहा है।

कब्रिस्तान की जमीन पर बना साढ़े चार करोड़ का होटल ध्वस्त

फरुखाबाद मे ठंडी सड़क पर स्थित गुरुशरणम पैलस को ढहाने की कार्यवाही सोमवार से जी शूरू हो गई थी। रात तक इसे पूरा जमींदोज कर दिया गया। जिला प्रशासन दुबे और उनके परिवार को ध्वस्तीकरण के बारे में पहले ही नोटिस भेज चुका था। उन्हें 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई थी। फतेहगढ़ मे मोहल्ला कसरटटा निवासी बसपा नेता ड़ॉ अनुपम दुबे हत्या और अन्य मामलों मे इस समय आगरा जेल बंद है । जिला प्रशासन ने तमाम सुनवाई और नोटिस आदि की प्रक्रिया के बाद ठंडी सड़क स्थित होटल  गुरु शरणम होटल को अवैध कब्जा घोषित करते हुए गिराने का आदेश दिया गया है। इससे पहले प्रशसान ने ठंडी सड़क को छावनी मे तब्दील कर दिया। इस आदेश के खिलाफ अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी की अपील को भी खारिज किया गया। UP News होटल के करीब 300 मीटर के दायरे मे प्रशसान ने कर्फ़्यू जैसे हालात पैदा कर दियें। बाजार बंद कर पूरा इलाका सील कर दिया गया । प्रशासन ने आसपास का एरिया चाक-चौबंद कर दिया था। होटल पास के भवनों पर आम लोगों के चढ़ने पर मनाही थी। सोमवार को तहसीलदार श्रद्धा पांडेय के साथ एएसपी संजय कुमार सिंह ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ होटल पहुचे। होटल सील होने के कारण तहसीलदार ने सील खोलकर होटल से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सामान भरवाकर डूडा के पुराने भवन में भिजवा दिया।कानपुर से मँगाई गई मशीन से होटल का हिस्सा गिराना शुरु कर दिया गया । कार्रवाई के दौरान कानपुर नगर, औरैया, इटावा, कन्नौज के तीन एएसपी, चार सीओ व 400 पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। कुछ दिन पहले अनुपम दुबे के फरार चल रहे छोटे भाई को भी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। इस तरह की कार्यवाही देखकर साफ पता चल रहा है कि अवैध कामों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

अपनों से बिछड़ी महिला को करीब सवा साल बाद परिजनों से मिलाया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।