Aaj ka Samachar | गुड़ मॉर्निंग एंड ग्रेट संडे! ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पास आज यानि रविवार को कुछ अति विशिष्ठ अतिथियों का आगमन हो रहा है। इस लिए यदि आज आप गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले मार्गों पर निकल रहे हैं तो सावधानी से ही जाएं, क्योंकि इन मार्गों पर आज ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आइए जानते हैं कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की आज की खास खबरें…
Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर
1- गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में आज बांटी जाएगी 7914 स्टूडेंट को डिग्री, उप राष्ट्रपति और सीएम योगी होंगे खास मेहमान
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वालों के लिए रविवार यानि आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला है। रविवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में देश और प्रदेश के दो खास मेहमान आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
2. नोएडा में दो दिन के लिए इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को कुछ मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा, जबकि कुछ मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में शनिवार और रविवार की दोपहर कुछ वीआईपी लोगों का आगमन होगा, जिस कारण शहर के कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है। पूरी खबर पढ़ें
3. नोएडा को रैपिड रेल मिलने का रास्ता हुआ साफ, CM योगी ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वालो के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खुशखबरी यह है कि नया साल 2024 पर सीएम योगी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाशिंदों को यूपी सरकार की ओर से एक बड़ा गिफ्ट दिया है। पूरी खबर पढ़ें
4. खुशखबरी : नोएडा समेत यूपी के इन जिलों में पोस्ट आफिस से मिलेंगे ई-स्टांप
घर, दुकान, मकान अथवा अन्य किसी प्रोपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए स्टांप को लेकर ट्रेजरी आफिस में होने वाली मारामारी को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा के लोगों के लिए अब खास कदम उठाया है। पूरी खबर पढ़ें
5. नोएडा पुलिस ने मारी बाजी, बनी यूपी की नंबर 1 पुलिस
उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा कमिश्नरेट की पुलिस लगातार झंडे गाड़ रही है। एक बार फिर से नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। पूरी खबर पढ़ें
6. समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी को झटका, सैकड़ों लोगों ने छोड़ा साथ, बीजेपी में हुए शामिल
शनिवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष के कार्यालय सेक्टर 35 पर केंद्रीय निगरानी समिति सदस्य रवींद्र प्रधान के नेतृत्व और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर की मौजूदगी में सैंकड़ों भीम आर्मी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया गया। पूरी खबर पढ़ें
7. कार सवार रईसजादों ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा, फिर हुआ कुछ ऐसा
तुगलपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर हुए मामूली विवाद के बाद दो कारों में सवार रईसजादों ने सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों ने तीन युवकों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि अन्य फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें
8. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने उमेश भाटी, सचिव पद पर धीरेंद्र भाटी ने मारी बाजी
मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष व सचिव पद के विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद पर एडवोकेट उमेश भाटी ने बाजी मारी है, उन्होंने 715 वोट प्राप्त करके अपने प्रतिद्वंद्वी प्रमेंद्र भाटी को हराया है। प्रमेंद्र भाटी को 569 वोट मिले हैं। इसके अलावा सचिव पद पर धीरेंद्र भाटी ने कब्जा जमाया है। पूरी खबर पढ़ें
9. नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त फायरिंग, एक बदमाश पहुंचा अस्पताल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया। जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बाद ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें
10. Noida News : मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
उत्तर प्रदेश के नोएडा से उन लोगों के लिए बड़ी खबर है, जो मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को फॉलों करते हैं। दूसरों को ज्ञान बांटने वाले मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा भले ही दूसरों को ज्ञान बांटकर ख्याति अर्जित कर रहे हों, लेकिन इस ज्ञान को अपने पारिवारिक जीवन पर जरा भी अमल में नहीं ला रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत बड़ा फैसला, जारी की गई कोरोना की नई गाइडलाइन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।