Noida News : नोएडा शहर उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की राजधानी भी कहा जाता है। इतना ही नहीं नोएडा शहर को एशिया की श्रेष्ठ औद्योगिक नगरी के रूप में भी पहचान मिली हुई है। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर नोएडा में अनेक मार्केट स्थापित हैं। नोएडा के अनेक बाजारों में सबसे प्रसिद्ध मार्किट का नाम अट्टा मार्केट (Atta Market) है। नोएडा क्षेत्र के पुरातन गांव अट्टा गांव के एक हिस्से में बसी हुई अट्टा मार्केट को दुनिया भर के लोग जानते हैं। यह भी कहा जा सकता है कि नोएडा का अट्टा मार्केट दुनिया भर में प्रसिद्ध मार्केट है।
नोएडा को जानने वाला हर कोई जानता है अट्टा मार्केट को। बड़ी संख्या में नोएडा के रहने वाले, नोएडा में शिक्षा ग्रहण करने वाले अथवा नोएडा में किसी भी प्रकार का कारोबार करने वाला नागरिक दुनिया के किसी न किसी देश में मौजूद हैं। जो भी नोएडा शहर में एक बार आ जाता है वह नोएडा शहर तथा नोएडा शहर में स्थित अट्टा मार्केट का नाम हमेशा याद रखता है। नोएडा के अट्टा मार्केट में वह हर सामान मिलता है जिसकी हर किसी नागरिक अथवा परिवारों को जरूरत होती है। इस आलेख के माध्यम से हम आपको नोएडा शहर के अट्टा मार्केट से परिचित करा रहे हैं। यदि आपने नोएडा शहर का अट्टा मार्केट नहीं देखा है तो आपको एक बार जरूर नोएडा शहर के अट्टा मार्केट को देखना चाहिए।
बहुत कुछ खास है नोएडा के अट्टा मार्केट में
नोएडा शहर में एक ऐसा मार्केट है जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो यूपी के नोएडा शहर को न जानता हो और नोएडा के इस प्रसिद्ध मार्केट अट्टा बाजार को न जानता हो। जी हां वही अट्टा बाजार जिस बाजार में हर किसी की जरूरत का हर सामान मिलता है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध नोएडा शहर के ठीक बीचोंबीच सेक्टर-27 बसा हुआ है। यह सेक्टर नोएडा के सबसे पुराने अट्टा गांव के पास स्थित है। इसी गांव अट्टा की जमीन पर बसा हुआ है अट्टा मार्केट।
दरअसल वर्ष-1976 में जब नोएडा शहर की स्थापना हुई तो इस पूरे क्षेत्र में बाजार तो छोड़ो, छोटी-मोटी दुकान तक नहीं थी। शहर बसना शुरू हुआ तो अट्टा गांव में राशन की एक-दो दुकान खुल गई। धीरे-धीरे दुकानें बढ़ने लगी। वर्ष-1980 आते-आते अट्टा गांव के एक किनारे पर पूरा बाजार खड़ा हो गया। इसी बाजार का नाम है अट्टा मार्केट। आज अट्टा मार्केट में हर किसी की जरूरत का सारा सामान मौजूद है। अट्टा मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां रोजमर्रा की जरूरत का हर सामान एक ही जगह मिल जाता है। यहां सुई-धागे से लेकर वॉशिंग मशीन और AC तक सब कुछ उपलब्ध है। यहां किताबों की दुकान से लेकर चश्में तथा खान-पान से लेकर कपड़ों की सभी वैरायटीज की दुकानें मौजूद हैं। यहां की दुकानों के अनेक अजीबों-गरीब नाम भी ग्राहकों को खूब पसंद आते हैं। यहां दादी की रसोई है तो भाई-भाई की दुकान भी है। आप यदि नोएडा शहर में घूमने की योजना बना रहे हैं तो एक बार अट्टा मार्केट देखना तो बनता ही है। सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन की एक साइड में बसा हुआ अट्टा मार्केट देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाह ! क्या अनोखा है यह अट्टा मार्केट।
अट्टा मार्केट के एक किनारे पर नोएडा का प्रसिद्ध स्थल अट्टा पीर भी मौजूद है। अट्टा मार्केट आने के लिए नोएडा के किसी भी सेक्टर से मेट्रो ट्रेन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, बस अथवा अपने निजी वाहन के द्वारा आसानी से आया जा सकता है। ज्वैलरी शॉप से लेकर खाने-पीने तक की दुकानें आपको अट्टा मार्केट में बड़ी संख्या में मिल जाएंगी। अट्टा गांव में स्थापित अट्टा मार्केट के अलावा इंदिरा मार्केट भी यहां स्थापित है। अट्टा की इंदिरा मार्केट की चर्चा अगले आलेख में की जाएगी। Noida News
कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग, लाखों की जिन्दगी तहस-नहस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।