Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ नोएडा संकल्प को गति देते हुए आज शनिवार को नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-72 में खाली पड़े भूखंडों तथा पार्क में प्लगिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सेक्टर-72 में प्राधिकरण ने चलाया प्लगिंग अभियान
Noida News
नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेक्टर-72 के पार्क व भूखंड से कूड़ा बीनकर थैले में एकत्रित किया गया। इस अभियान में करीब 250 लोगों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें गाइडेड फॉच्र्यून एनजीओ के अलावा प्राधिकरण के सफाई मित्र, जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आम लोगों ने हिस्सा लिया।
ताकि स्वच्छ तथाा स्वस्थ रहे नोएडा !
Noida News
इस अभियान में जनस्वास्थ्य विभाग खण्ड-2 के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, सहायक परियोजना अभियंता सुशील कुमार, राहुल गुप्ता, सभी अवर अभियंता, स्वास्थ्य निरीक्षक, 50 सफाई मित्र, गाइडेड फाच्र्यून समिति व आइएलआरटी टीम के 110 सदस्य, सेक्टर-72 आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि शामिल थे।Noida News
नोएडा सेक्टर-51 में बाल उद्यान की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।