नोएडा पुलिस में फेरबदल, बदले गए 22 चौकी प्रभारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक, अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त, महिला सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है, ताकि फील्ड लेवल पर त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।

Noida News : नोएडा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा जोन में तैनात 22 चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में 5 उपनिरीक्षकों को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि कई अहम चौकियों और थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक, अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त, महिला सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है ताकि फील्ड लेवल पर त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।
किन-किन चौकियों में बदले प्रभारी
- उपनिरीक्षक पंकज सहरावत (थाना सेक्टर-39) → चौकी प्रभारी सेक्टर-41
- उपनिरीक्षक दीपांशु शर्मा → चौकी प्रभारी सेक्टर-44
- उपनिरीक्षक शिशपाल → चौकी प्रभारी सलारपुर
- उपनिरीक्षक अजय कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-12/22
- उपनिरीक्षक विकास कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-54
- उपनिरीक्षक प्रताप सिंह → चौकी प्रभारी हरिदर्शन
- उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी अरावली
- उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-06
- उपनिरीक्षक अमित कुमार → चौकी प्रभारी गोल चक्कर
- उपनिरीक्षक पवन कुमार → चौकी प्रभारी झुंडपुरा
- उपनिरीक्षक राम मेहर सिंह → चौकी प्रभारी बरौला
5 उपनिरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन भेजे गए
- उपनिरीक्षक सचिन तोमर → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक शिवांग → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक आयुष मलिक → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक राहुल प्रताप → रिजर्व पुलिस लाइन
थानों में भी नई तैनाती
- उपनिरीक्षक विकास राणा → थाना सेक्टर-24
- उपनिरीक्षक राहुल यादव → थाना सेक्टर-24
- उपनिरीक्षक सुशील कुमार → थाना फेस-1
- उपनिरीक्षक आनंद कुमार → थाना सेक्टर-49
- महिला उपनिरीक्षक शिल्पा चिकारा → थाना सेक्टर-39
नोएडा में क्या बदलेगा?
अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव का सीधा असर पुलिसिंग की गति और ग्राउंड लेवल मॉनिटरिंग पर दिखेगा। नोएडा जोन की कई चौकियां ऐसी हैं, जहां रोजाना भीड़, ट्रैफिक दबाव और शिकायतों की संख्या ज्यादा रहती है। ऐसे में नई तैनाती से गश्त, सत्यापन, त्वरित रिस्पॉन्स और अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। Noida News
Noida News : नोएडा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा जोन में तैनात 22 चौकी प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में 5 उपनिरीक्षकों को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि कई अहम चौकियों और थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक, अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त, महिला सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है ताकि फील्ड लेवल पर त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।
किन-किन चौकियों में बदले प्रभारी
- उपनिरीक्षक पंकज सहरावत (थाना सेक्टर-39) → चौकी प्रभारी सेक्टर-41
- उपनिरीक्षक दीपांशु शर्मा → चौकी प्रभारी सेक्टर-44
- उपनिरीक्षक शिशपाल → चौकी प्रभारी सलारपुर
- उपनिरीक्षक अजय कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-12/22
- उपनिरीक्षक विकास कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-54
- उपनिरीक्षक प्रताप सिंह → चौकी प्रभारी हरिदर्शन
- उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी अरावली
- उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार → चौकी प्रभारी सेक्टर-06
- उपनिरीक्षक अमित कुमार → चौकी प्रभारी गोल चक्कर
- उपनिरीक्षक पवन कुमार → चौकी प्रभारी झुंडपुरा
- उपनिरीक्षक राम मेहर सिंह → चौकी प्रभारी बरौला
5 उपनिरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन भेजे गए
- उपनिरीक्षक सचिन तोमर → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक शिवांग → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक आयुष मलिक → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार → रिजर्व पुलिस लाइन
- उपनिरीक्षक राहुल प्रताप → रिजर्व पुलिस लाइन
थानों में भी नई तैनाती
- उपनिरीक्षक विकास राणा → थाना सेक्टर-24
- उपनिरीक्षक राहुल यादव → थाना सेक्टर-24
- उपनिरीक्षक सुशील कुमार → थाना फेस-1
- उपनिरीक्षक आनंद कुमार → थाना सेक्टर-49
- महिला उपनिरीक्षक शिल्पा चिकारा → थाना सेक्टर-39
नोएडा में क्या बदलेगा?
अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव का सीधा असर पुलिसिंग की गति और ग्राउंड लेवल मॉनिटरिंग पर दिखेगा। नोएडा जोन की कई चौकियां ऐसी हैं, जहां रोजाना भीड़, ट्रैफिक दबाव और शिकायतों की संख्या ज्यादा रहती है। ऐसे में नई तैनाती से गश्त, सत्यापन, त्वरित रिस्पॉन्स और अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। Noida News












