Sunday, 2 March 2025

नोएडा में बुलेरो जीप ने बच्चे को कुचला

Noida News : नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-145 के पास एक अज्ञात बोलेरो जीप के चालक…

नोएडा में बुलेरो जीप ने बच्चे को कुचला

Noida News : नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-145 के पास एक अज्ञात बोलेरो जीप के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए (15 वर्षीय) बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश यादव पुत्र बलबीर सिंह यादव मूल निवासी जनपद बदायूं ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मौजूदा समय में ग्राम नलगढा सेक्टर-145 में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। पीडि़त के अनुसार 29 जनवरी को शाम के समय उनका बेटा आरुष (15 वर्ष) सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर पैदल जा रहा था, तभी काले रंग की रंग की बोलेरो जीप के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया।

Noida News :

इस घटना में आरुष की मौके पर ही मौत हो गई। पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बोलेरो का नंबर पीडि़त ने पुलिस को उपलब्ध करवाया है, उसके आधार पर उसके चालक और वाहन की तलाश की जा रही है।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 30 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post