Noida News : नोएडा के सेक्टर-61 में रियल स्टेट कारोबारी की पत्नी को घर में बंधकर बनाकर डकैती करने वाले गैंग को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग से लूटे गये 10 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि बिहार राज्य के इस खतरनाक गैंग ने कारोबारी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर की थी लूटपाट
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-61 में 22 फरवरी को रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए 60 लाख रुपये कैश, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी दस्तावेज लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर कार लेकर बदमाश घर से भाग निकले थे। इस वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए कोतवाली 58 पुलिस ने बिहार के गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तारी किया है। दिल्ली काईम ब्रांच गैंग के दो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, इन बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 10 लाख 70 हजार रुपये बरामद हो चुके हैं।
अभी बाकी ज्वैलरी और पैसा बरामद होना है
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि नोएडा पुलिस ने कारोबारी के घर डकैती डालने वाले रमन कामत को बिहार के मधुबनी और अमित कुमार रावत, देवेन्द्र कुमार उर्फ राहुल, गुडडू कुमार कामत को सैक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि ये पूरा का पूरा गैंग बिहार का है। इसमें एक रमन कामत बिहार से पकड़ा गया है, उसे ट्रांजिट डिमांड में लाया गया है और अभी हम इन लोगों को कस्टडी पुलिस रिमांड में लेंगे और जो बाकी की ज्वेलरी है और पैसा है उसे बरामद करेंगे।
नौकरी के नाम पर करते थे रेकी
डीसीपी ने बताया कि इस गैंग के बदमाश पूरे तरह से ह्यूमन साइकोलॉजी को समझते थे, कि जो लोग बड़े हैं उनकी नौकरों पर डिपेंडेंसी बहुत ज्यादा है। नौकरों को रखने के लिए ये अपना नंबर जैसे गार्ड को, एजेंसीज को दे देते हैं। काम मिलने के बाद गैंग फेक आई कार्ड और आधार कार्ड देकर एक सदस्य को कुक बनाकर और फिर इस घर में कितना माल इसका आंकलन कर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता है। डीसीपी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि इस घटना की योजना गैंग द्वारा 05 माह पूर्व बिहार मधुबनी में बनायी गयी थी, योजना के लिए सबसे पहले मोबाईल सिम किसी अन्य के नाम एक्टिवेट सिम खरीदे गये। Noida News
लूट का धन आपस में बांटा, गाड़ी भी ले गए
सैक्टर-61, नोएडा के रहने वाले राकेश को एक कुक की आवश्यकता थी और राकेश द्वारा अखिलेश का विश्वास कर राहुल को काम पर रख लिया गया। फिर योजना के अनुसार यह सभी लोग शाम के समय जब घर पर कोई नहीं था केवल राकेश की पत्नी सुमन घर पर थी तो राहुल (देवेन्द्र) ने अपने साथियों को बुलाया, इनके साथियों में से गुहडू व राजेश घर के अन्दर गये तथा सोनू जो ड्राईवरी का काम करता है घर के बाहर खड़ा था तथा दो लोग अमित व रमन गली में रैकी कर रहे थे, घर में घुसे राहुल (देवेन्द्र), गुड्डू व राजेश द्वारा सुमन को बंधकर बनाकर घर में रखे लगभग 53 लाख रुपये व ज्वेलरी लूट लिये तथा घर से फार्च्यूनर की चाबी लेकर गाड़ी में बैठकर ये लोग फरार हो गये। इन लोगों द्वारा गाड़ी साई मन्दिर पर छोड़ी गयी इसके बाद यह लोग आटों से चिराग दिल्ली पहुंचे। प्रत्येक ने आपस में साढ़े 08-08 लाख रुपये बांट लिये, इसके बाद दो लोगों को छोड़कर बिहार चले गये। Noida News
राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय, धर पकड़ शुरू
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।