Monday, 16 December 2024

नोएडा प्राधिकरण के CEO ने लगाई कर्मचारियों की बड़ी क्लास, एक्शन की खूब तारीफ

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने नोएडा प्राधिकरण के लापरवाह कर्मचारियों को अच्छा सबक सिखाया…

नोएडा प्राधिकरण के CEO ने लगाई कर्मचारियों की बड़ी क्लास, एक्शन की खूब तारीफ

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने नोएडा प्राधिकरण के लापरवाह कर्मचारियों को अच्छा सबक सिखाया है। नोएडा के CEO ने स्कूलों में दी जाने वाली सजा की तरह नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों को आधे घंटे तक एक ही स्थान पर खड़े होने की सजा सुनाई। नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम के इस एक्शन की नोएडा शहर में खूब तारीफ हो रही है।

कैसे लगाई नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की क्लास?

दरअसल नोएडा प्राधिकरण के रेजिडेंशियल विभाग में एक बुजुर्ग आवंटी अपने काम के लिए पिछले काफी समय से चक्कर काट रहा था। लेकिन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार उसे टरकाया जा रहा था और उसके काम को नहीं किया जा रहा था। इसके बाद बुजुर्ग आवंटी ने अपनी समस्या से नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम को अवगत कराया। इसके बाद डॉ. लोकेश एम ने नोएडा प्राधिकरण के लापरवाह कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए स्कूलों में दी जाने वाली सजा की तरह आधे घंटे तक खड़े रहने का फरमान सुनाया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के इस फरमान की पूरे नोएडा शहर में खूब तारीफ हो रही है।

डॉ. लोकेश एम की खूब हो रही तारीफ

नोएडा के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के लापरवाह कर्मचारियों को सबक सिखाने का यह अच्छा तरीका है। प्राधिकरण में लापरवाह कर्मचारियों को प्राधिकरण के सीईओ के इस एक्शन से सबक मिलेगा और विभागों के चक्कर काट रहे आवंटियों का काम समय पर पूरा हो जाएगा। Noida News

प्रेमी संग अवैध संबंध बनाने की ऐसी भूख कि पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटवाया

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post