Saturday, 4 January 2025

डीएम ने रात्रि भ्रमण कर ठंड में ठिठुरते बेसहाराओं की सुध ली

Noida News :  नोएडा। गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के…

डीएम ने रात्रि भ्रमण कर ठंड में ठिठुरते बेसहाराओं की सुध ली

Noida News :  नोएडा। गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा रैन बसेरे, अलावा एवं कंबल वितरण आदि करवाई अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर सुनिश्चित की जा रही है, ताकि गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा रात्रि भ्रमण के दौरान नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 एवं सामुदायिक केंद्र सेक्टर-62 नोएडा में बनाए गए रैन बसेरों औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों से वार्ता करते हुए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने हेतु कंबल भी वितरित किए गए ताकि ठंड एवं शीत लहरी के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।

Noida News :

उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि उनको कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सडक़ किनारे फुटपाथ पर सोता हुआ मिले तो, उसको रैन बसेरे के संबंध में बताएं कि वह ऐसे खुले में न सोकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित किये जा रहे रैन बसेरों में प्रवास कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बेटे की आड़ लेना भी काम नहीं आया निकिता को, नहीं चला पैतरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post