Wednesday, 2 April 2025

नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में 24 घंटे से सुलग रही है आग, दमघोंटू बनी हवा

Noida News : नोएडा के सेक्टर-32ए स्थित नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के हॉर्टिकल्चर विभाग (Horticulture Department) के डंपिंग ग्राउंड में…

नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में 24 घंटे से सुलग रही है आग, दमघोंटू बनी हवा

Noida News : नोएडा के सेक्टर-32ए स्थित नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के हॉर्टिकल्चर विभाग (Horticulture Department) के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर 24 घंटे बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। कल दोपहर से ही फायर ब्रिगेड की 15 गाडिय़ां 75 लोग और नोएडा प्राधिकरण के दर्जन भर टैंकर आग पर काबू पानी में जुटे हैं, आग बुझाने की कोशिश अभी भी जारी है। डंपिंग ग्राउंड में आग लगने के कारण उठ रहे धुएं से आसपास के सेक्टरों में दमघोंटू हवा है।

Noida News

आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी डंपिंग ग्राउंड में मार्च महीने में आग लग गई थी, जिसे बुझाने में नोएडा फायर विभाग को लगभग एक हफ्ते का समय लग गया था। आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में कल शाम से ही धुआं भर गया है। जिस वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों व बुजुर्गों को धुएं से भारी परेशानी हो रही है। कई लोग अपने घरों को छोडक़र अपने परिचतों व रिश्तेदारों के घर चले गए हैं।

फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटीं

इसी डंपिंग ग्राउंड पर होली से पहले आग लगने की घटना हुई थी, इस बार भी होली से पहले यह आग लगी है, अधिकारियों का कहना है कि आपके पीछे कुछ अराजक तत्व शामिल है जिन्हें चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सेक्टर-32ए में वेव को आवंटित जमीन के पास बड़ा क्षेत्रफल खाली है। इसमें वह जमीन भी शामिल है जिसका वेव को आवंटन निरस्त कर प्राधिकरण ने कब्जे में लिया है। प्राधिकरण के उद्यान विभाग के ठेकेदार यहां पार्क, सेक्टर के अंदर और सडक़ किनारे पेड़ों की छंटाई करने के बाद टहनियां और पत्ते इसी जमीन पर फेंक दिए थे, जिसमें बुधवार दोपहर आग लग गई।

आग लगने के बाद सेक्टर-30, 31, 32, 34, 35, मोरना गांव, सेक्टर-54, गिझोड़, होशियारपुर आदि में रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई। तेज हवा से धुआं दूर के भी कई सेक्टरों में गया। आसपास के सेक्टरों में चारों तरफ धुआं भर गया है।

हर साल मार्च में लग जाती है आग

सेक्टर-32ए स्थित नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के डंपिंग ग्राउंड में बीते कुछ सालों में मार्च माह में आग लग रही है। वर्ष-2023 में यहां 19 मार्च को आग लगी। वर्ष-2024 में यहां 26 मार्च को आग लगी जिसे 80 कर्मचारियों की मदद से 7 दिनों में 2 लाख लीटर पानी डालकर बुझाया गया। यहां रोजाना 100 ट्राली कूड़ा डाला जाता है जिसमें हर साल मार्च के महीने में आग लग जाती है। Noida News :

दिल्ली के वांटेड बदमाश को पुलिस की गोली ने किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post