Sunday, 16 March 2025

दिल्ली के वांटेड बदमाश को पुलिस की गोली ने किया लंगड़ा

Noida News : नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस और बाइक सवार शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर…

दिल्ली के वांटेड बदमाश को पुलिस की गोली ने किया लंगड़ा

Noida News : नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस और बाइक सवार शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान मक्कू उर्फ मारूख उर्फ आदिल के रूप में हुई है। जो थाना सेक्टर 24 चोरी की दो घटनाओं में वांछित चल रहा था। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की बिना नम्बर प्लेट स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश के खिलाफ गौतमबुद्घनगर और दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला (ADCP Sumit Kumar Shukla)  बताया कि मक्कू उर्फ मारुख उर्फ आहिल उर्फ निखिल उर्फ विवेक उर्फ गौरव उर्फ टुकटुक उर्फ नानू, ये आठ नाम जिन्हें बदल कर अपराध को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ कई अन्य जिलों में चोरी समेत अन्य धाराओं में 35 से अधिक मुकदमें दर्ज है। आरोपी थाना 24 में हुई चोरी की दो वारदातों में वांछित चल रहा था। इसके दो साथी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके थे, जबकि यह लगातार फरार चल रहा था।

एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला (ADCP Sumit Kumar Shukla) ने बताया कि रात में थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम सेक्टर-54 के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आरोपी मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया, रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा। जिसमें मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होकर डिवाइडर पर टकराकर गिर गयी वह अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पार्टी की गयी जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हो गया। Noida News :

नोएडा के डीएम की ट्रांसजेंडरों को सीख, टेक्निकल लाइन में निपुण बनें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post