Noida News : नोएडा के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल ये जुआरी डंके की चोट पर सरेआम जुआ खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी व नगदी बरामद की है।
पुलिस ने 4 जुआरियों को दबोचा
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-10 शिवानी फर्नीचर के पास कुछ लोग सडक़ किनारे सरेआम हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियों को दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम सलमान, अरमान, सलीम व रशीद बताया। इनके पास से ताश की एक गड्डी तथा दाव पर लगे 1030 रुपए बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
एक और मामला आया सामने
इसके अलावा नोएडा से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। थाना जेवर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो ताश की गड्डी व 23500 रूपये बरामद हुए हैं। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सल्लियान मोहल्ले में दीपक के घेर में खुले स्थान पर कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये सामान हुए बरामद
पकड़े गए जुआरियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम दीपक, राहुल, निर्मल, हरेंद्र, कैलाश व बृजेश बताये। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से दो ताश की गड्डी व 23500 रूपये बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बात पर पड़ोसियों ने दिखाई अपनी औकात, टेंपो चालक को किया अधमरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।