Monday, 30 December 2024

प्राधिकरण में उड़ा गुलाल, फूलों की होली से हुआ गुलजार

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के संगठन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (NEA)  द्वारा आज…

प्राधिकरण में उड़ा गुलाल, फूलों की होली से हुआ गुलजार

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के संगठन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (NEA)  द्वारा आज सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम ने इलाहाबांस गांव में प्राधिकरण की अनुसूचित क्षेत्र व कब्जा प्राप्त जमीन को माफियाओं से कब्जा मुक्त कराने पर वर्क सर्किल-7 के वरिष्ठ प्रबंधक सत्येन्द्र गिरी, प्रबंधक अनिल कुमार व मनीष सिंह को सम्मानित किया।

होली मिलन समारोह में सीईओ (CEO) ने सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को होली की शुभकामनाएं दी तथा गुलाल लगाया। इस दौरान हॉस्य कलाकार राजीव कुमार के हास्य व्यंग्य का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। बरसाना से आए कलाकारों ने फूलों की होली खेलकर समां बांध दिया।

Noida News :

कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय कुमार खत्री, मुख्य विधि सलाहकार रविंद्र कुमार गुप्ता, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार गुप्ता, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, क्रांति शेखर, डीपी सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय कुमार रावल, जन स्वास्थ्य के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह, विद्युत यांत्रिकी विभाग के उपमहा प्रबंधक राजेश कुमार, जल विभाग के महाप्रबंधक आरपी सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठï प्रबंधक आरके शर्मा, एनईए के अध्यक्ष चौै. राजकुमार, धर्मेन्द्र शर्मा समेत सैकड़ों अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे। Noida News

बड़ी खबर : यूट्यूबर एल्विश यादव को लुक्सर जेल से ले गए गुरुग्राम, केस है दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post