Noida News : राजधानी समेत नोएडा शहर में भी गर्मी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। गर्मी का ये प्रचंड रूप देखकर लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं। ऐसे में देशभर के कई इलाकों से आग लगने की घटना सामने आ चुकी है जिसने लोगों के दिल में दहशत पैदा कर दी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नोएडा में एक आईटी कम्पनी के बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है।
Noida News
मामला नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक आईटी कम्पनी के बिल्डिंग में अचानक धू-धूकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। नोएडा की आईटी कंपनी के बिल्डिंग में आग लगने से आस-पास के लोगों में हाहाकार मच गया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोई नहीं हुआ हताहत
मुख्य दमकल ने बताया कि, शुक्रवार की शाम को सेक्टर 63 की कंपनी के बिल्डिंग में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगे उनका कहना है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। इस घटना के चलते फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा। आसपास की फैक्ट्री के लोग भी अपनी-अपनी फैक्ट्री से निकलकर बाहर आ गए।
नोएडा के व्यवसाई से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, चेन्नई, असम व भुवनेश्वर में जालसाजों के अकाउंट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।