Thursday, 16 January 2025

नोएडा में शातिर चोर धड़ाधड़ साफ कर रहे कीमती सामान, कई मामले आए सामने

Noida News : नोएडा में वाहन चोर आए दिन लाखों रुपए के वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसी…

नोएडा में शातिर चोर धड़ाधड़ साफ कर रहे कीमती सामान, कई मामले आए सामने

Noida News : नोएडा में वाहन चोर आए दिन लाखों रुपए के वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसी बीच नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों ने चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। दरअसल वाहन चोर 10 वाहनों को चोरी कर ले गए। चोरी गए वाहनों में कार, बाइक व ई रिक्शा शामिल हैं।

शख्स की बाइक लेकर भागे चोर

नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र से चोरों ने तीन बाइक चोरी कर ली। दिल्ली अशोक नगर निवासी अंकुल मिश्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, वह 13 जनवरी को किसी काम से गैलेक्सी ब्लू सफायर प्लाजा मॉल ग्रेटर नोएडा वेस्ट आया था। उसने अपनी बाइक मॉल के गेट नंबर एक के सामने खड़ी कर दी। कुछ देर बाद जब वह मॉल से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। भीम नगर गाजियाबाद निवासी सतपाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, वह 14 नवंबर को अपने ई रिक्शा से गाजियाबाद के बागू से सवारी लेकर तिगरी गोल चक्कर के पास स्थित डीएफ फार्म हाउस आया था। सवारी के साथ वह भीतर फार्म हाउस में खाना खाने चला गया। खाना खाकर वह बाहर आया तो उसका ई रिक्शा गायब था। काफी तलाशने पर भी ई-रिक्शा का कोई पता नहीं चला। ईटेडा गांव में किराए पर रहने वाले धर्मेंद्र ने थाना बिसरख में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 4 जनवरी को घर के बाहर से उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। काफी तलाशने पर भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

रामलीला मैदान के बाहर खड़ी की थी कार

थाना फेस 2 क्षेत्र के भंगेल के पास से नो पार्किंग में खड़ी प्रशांत द्विवेदी की पल्सर बाइक चोरी हो गई। थाना सेक्टर 39 में सेक्टर 27 निवासी आनंद प्रकाश गुप्ता ने अपनी वेगनर कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने सेक्टर 46 के रामलीला मैदान के बाहर अपनी कार खड़ी की थी जहां से वह चोरी हो गई। थाना सेक्टर 49 में बरोला निवासी ऋषभ मिश्रा ने अपनी अपाचे बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक चोर घर के बाहर से उसकी बाइक को चोरी कर ले गए। थाना सेक्टर 58 में मुकुल ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक उसने अपनी बाइक सेक्टर 62 में खड़ी की थी जहां से वह चोरी हो गई। इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 स्थित मुर्गा मंडी के बाहर से शिवम कुमार की अपाचे बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शिवम अपनी बाइक खड़ी कर मार्केट में कपड़े खरीदने गया था।

गौर सिटी बलजीत इंक्लेव निवासी देवाशीष कुमार ने थाना सेक्टर 58 में अपनी बुलेट बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक, उसने अपनी बाइक सेक्टर 59 स्थित लॉजिक्स इन्फोटेक पार्क के बाहर खड़ी की थी जहां से वह चोरी हो गई। थाना बीटा दो क्षेत्र के सेक्टर गामा वन में रहने वाले राजकुमार ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी बाइक अमृत प्लाजा जगत फार्म में अपनी दुकान के बाहर खड़ी की थी। चोरों ने मौका पाकर उसकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मोबाइल टावर से चोरों ने की चोरी

बता दें कि, नोएडा के सेक्टर-49 क्षेत्र में दो स्थानों पर मकानों की छत पर लगे मोबाइल टावर से चोरों ने दो आर आर यू चोरी कर लिए। कंपनी के टेक्नीशियन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एमजी एनकौन प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन विनोद कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, उनकी कंपनी का काम इंडस मोबाइल टावरों की देखरेख का है। बीते दिनों शिकायत मिली कि ग्राम बरौला में सिग्नल नहीं आ रहे हैं। मौके पर जाकर चेक किया गया तो पता चला कि मनोज कुमार के मकान की छत पर लगे टावर से चोरों ने आर आर यू उपकरण चोरी कर लिया है।

इसके अलावा चोरों ने सेक्टर 51 ग्राम होशियारपुर में संजय शर्मा के मकान पर लगे टावर से भी आरआरयू चोरी कर लिया। टेक्नीशियन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि मोबाइल टावरों से आए दिन आरआरयू व कीमती उपकरण चोरी होने की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस पूर्व में मोबाइल टावर से कीमती सामान व उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके बावजूद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाया है। बता दें कि चोर आए दिन लाखों रुपए के वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। विभिन्न थाना क्षेत्र में आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। Noida News

निर्माणाधीन इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स की बाकी जमीन का अधिग्रहण इसी माह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post