Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। सवारी के रूप में कैब में बैठे लुटेरे ने लूट में असफल होने पर कैब चालक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कैब चालक ने दिलेरी दिखाते हुए लुटेरे का हिम्मत से सामना किया जिस कारण वह लूट की वारदात में सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैब चालक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था
नोएडा सेक्टर-105 निवासी संग्राम सिंह ने बताया कि उनका साला विनीत कुमार ओला में गाड़ी चलाता है। बीती रात्रि में घायल अवस्था में उसके घर पहुंचा और बताया कि लूट का विरोध करने पर बदमाश ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया है। विनीत कुमार ने बताया कि गाजियाबाद से दीपक नामक एक युवक ने नोएडा के याकूबपुर गांव के लिए उसकी कैब बुक की थी। याकूबपुर गांव के पास सुनसान जगह पर उसने कैब रुकवा ली। दीपक नामक युवक कैब से उतर गया।
बहादुरी से किया मुक़ाबला
नोएडा के याकूबपुर गांव के पास उसने जैसे ही पैसे लेने के लिए दरवाजा खोला बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान ड्राईवर विनीत कुमार ने खुद को बचाते हुए चाकू पकड़ लिया जिससे उसके हाथ की उंगलिया कट गई। काफी देर तक दोनों के बीच हाथापाई होती रही। इस दौरान शोर मचाने पर लूटेरा मौके से फरार हो गया। घायल दीपक को उपचार के लिए नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे ईएसआईएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर फिल्मी स्टंट, पुलिस से बचने के लिए लगाया बैक गियर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।