Noida News : जर्मनी के डेलीगेशन ने कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) सेक्टर-27, नोएडा का दौरा किया। इस डेलीगेशन में शामिल डा. हॉन्ड्रीक, सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक,की टीम ने अस्पताल की सेवाएं जैसे लैब, डायग्नोस्टिक, आई.पी.डी. एवं ओ.पी.डी. तथा आई.सी.यू. को देखकर भारत में बड़े-बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी स्वास्थ्य की आधुनिक सेवायें उपलब्ध होने पर आश्चर्य व्यक्त किया।
जर्मनी के डेलीगेशन ने अस्पताल की सेवाओं को सराहा
आपको बता दें कि कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में रोजाना लगभग 3000 मरीजों का ओ.पी.डी. में इलाज का परामर्श दिया जाता है, और कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में मल्टीस्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी की सेवायें भी उपलब्ध है, जैसे कार्डियक विभाग (कैथ लैब, बाईपास सर्जरी की व्यवस्था), रोबोटिक सर्जरी (घुटनों की बदलने की सर्जरी) एवं छोटे -छोटे बच्चों के आधुनिक ICU की सेवाओं आदि से लैस है।
कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) के वरिष्ठ प्रबंधक वी.बी. जोशी ने जर्मनी के डेलिगेशन को बताया कि कोविड महामारी के समय में भी कैलाश अस्पताल ने हजारों मरीजों को बचाया है। उन्होनें आगे बताया कि समय-समय पर नई तकनीक को कैलाश अस्पताल अपना रहा है। थोड़ी ही दिनों बाद कैलाश अस्पताल अपनी आधुनिकता को नजर में रखते हुए आई.वी.एफ. सेन्टर खोलने जा रहा है, जो कि आगे नोएडा एवं दिल्ली NCR क्षेत्र के लिए ‘‘मील का पत्थर’’ साबित होगा।
कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में आये जर्मनी डेलीगेषन ने अस्पताल को देखकर, आधुनिक तकनीक से लैस अस्पताल की भूरि-भूरि प्रशंसा की, और मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए विचार कर रहा है।
जर्मनी डेलीगेशन में चियारा- कार्यक्रम प्रबंधक, थिलो जैकब- प्रबंध निदेशक, हेल्थ केयर टू मार्केट, रिकॉर्ड फिलिपो अब्बाटे- शिक्षक, लोर्राच वोकेशनल स्कूल (हेल्थकेयर और अप्रेंटिसशिप) आदि उपस्थित रहे। Noida News :
दिल्ली-NCR वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या, यात्रियों को मिलेगा नया रास्ता
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।